कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में आत्महत्या की घटनाओं पर काबू पाने के लिए वहां के जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने की पहल शुरू की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिए कोटा के नवनियुक्त डीएम ने पिछले हफ़्ते (26 जनवरी) से एक नए कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम का नाम ‘हर शुक्रवार को कलेक्टर के साथ डिनर’ रखा गया है.
जानकारी के अनुसार कोटा के नए जिलाधिकारी डॉ रवींद्र गोस्वामी ने इसी कार्यक्रम के तहत बीती रात विद्यार्थियों के साथ डिनर किया.
इस दौरान विद्यार्थियों ने उनसे सवाल पूछे, तो डीएम ने कोटा में अपनी तैयारी के दौरान बिताए गए दो सालों के अनुभवों को साझा किया.
पीटीआई के अनुसार कोटा के इंद्रप्रस्थ इलाक़े के एक हॉस्टल में विद्यार्थियों के साथ किए गए डिनर के दौरान डॉ गोस्वामी ने बताया, “मेडिकल की दो साल की तैयारी के दौरान मेरा टेस्ट सीरीज़ में कभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन मैं कभी चिंतित नहीं हुआ. मैं हमेशा ख़ुद पर संदेह करने से खुद को रोका.”
राजस्थान के कोटा से अक्सर विद्यार्थियों के आत्महत्या करने की ख़बरें आती रहती हैं. शुक्रवार को भी एक छात्र के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की ख़बर आई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 दिनों के भीतर कोटा में आत्महत्या की ये तीसरी घटना है. पिछले साल इस शहर में लगभग 25 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की थी.
-एजेंसी
- Birsa Munda Trophy T20 Cricket Championship 2025 - March 6, 2025
- National Dentist Day: Expert’s Advice to Keep Your Smile Bright and Healthy - March 6, 2025
- बांके बिहारी मंदिर की वीआईपी लाइन में हुई रिंग सेरेमनी, वीडियो हुआ वायरल - March 6, 2025