बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार जाते ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए सोमवार को ईडी ऑफिस में तलब कर लिया गया। लालू यादव के बेटी मीसा भारती के साथ पूछताछ के लिए पटना के ईडी ऑफिस में पहुंचे। इससे पहले लालू यादव की सबसे दुलारी बिटिया रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि अगर उनके पापा को खरोंच आई तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा। रोहिणी ने सोमवार को ताबड़तोड़ कई ट्वीट किए।
रोहिणी ने लिखा- ‘मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका ज़िम्मेदार गिरगिट के साथ साथ सीबीआई और ईडी और इनके मालिक होंगे। सबको मालूम है पापा की क्या हालात है बिना मदद के चल नहीं सकते फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों…ये गुदड़ी का लाल लालू है शेर अकेला है कमजोर नहीं। अगर मेरे पापा को खरोंच आई तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा mark my words।’
रोहिणी ने आगे लिखा- ‘Inhuman behaviour by Ed officers shame on you and your आका सब को पता है पापा की हालात, बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया…request करने के बाद भी नहीं जाने दिया मीसा दी या उनके एक सहायक को…pls आप लोग मेरी मदद करें’
इससे पहले बिहार में राजनीतिक उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले जनता दल (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक।’’
नीतीश कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि 18 महीने से भी कम समय पहले वह जिस महागठबंधन और विपक्षी गुट इंडिया में शामिल हुए थे, उसमें उनके लिए स्थितियां ठीक नहीं लगीं और चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं। आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक कचरा वाहन की तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में- कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक।’
-एजेंसी
- जनता के हित के लिए किसी को भी रोकना पड़ा, तो पीछे नहीं हटूंगा…अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरने पर बोले बृजभूषण राजपूत - January 30, 2026
- नल तो लगे पर जल गायब: महोबा में अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों सड़क पर उतरे भाजपा विधायक और 100 ग्राम प्रधान? - January 30, 2026
- महोबा में भाजपा बनाम भाजपा: जल शक्ति मंत्री का काफिला रोक अपनों ने ही घेरा, विधायक और मंत्री में तीखी बहस - January 30, 2026