बाबा बागेश्वर ने राम का काम करने के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को साधुवाद भी दिया है. राम के विरोधी भारत के पक्षधर नहीं है. हम राजनीति के समर्थक नहीं हैं, जो राम के हैं हम उनके हैं. उनके साथ-साथ प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अयोध्या से सबको एकता का संदेश जा रहा है.
कथावाचक बाबा बागेश्वर ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा है कि भारत विश्व गुरु बनने की यात्रा प्रारंभ कर रहा है. पहली बार भारत में सामाजिक एकता हुई और देश नए आयाम और विकास की ओर है. राम का काम करने के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को साधुवाद भी दिया है. राम के विरोधी भारत के पक्षधर नहीं है. हम राजनीति के समर्थक नहीं हैं, जो राम के हैं हम उनके हैं.
वहीं, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की सराहना की है. भारत दीपावली से बड़ा त्योहार 22 जनवरी को मना रहा है. भारत अब विश्वगुरु बनने की यात्रा प्रारंभ कर रहा है. वहीं, प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि अवध की पवित्र भूमि पर जहां राम जी महाराज विराजमान हो रहे हैं, सबको एक ही संदेश दे रहे हैं वो है एकता में रहना आनंद में रहना.
– एजेंसी
- Agra News: मोबाइल तोड़ने पर आहत हुई बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम, फांसी लगाकर दी अपनी जान - April 24, 2025
- तीरंदाजी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए पूर्व ओलंपियन के साथ वेदांता की साझेदारी - April 24, 2025
- Agra News: आगरा व्यापार मंडल ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जताया आक्रोश, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - April 24, 2025