बाबा बागेश्वर ने राम का काम करने के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को साधुवाद भी दिया है. राम के विरोधी भारत के पक्षधर नहीं है. हम राजनीति के समर्थक नहीं हैं, जो राम के हैं हम उनके हैं. उनके साथ-साथ प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अयोध्या से सबको एकता का संदेश जा रहा है.
कथावाचक बाबा बागेश्वर ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा है कि भारत विश्व गुरु बनने की यात्रा प्रारंभ कर रहा है. पहली बार भारत में सामाजिक एकता हुई और देश नए आयाम और विकास की ओर है. राम का काम करने के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को साधुवाद भी दिया है. राम के विरोधी भारत के पक्षधर नहीं है. हम राजनीति के समर्थक नहीं हैं, जो राम के हैं हम उनके हैं.
वहीं, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की सराहना की है. भारत दीपावली से बड़ा त्योहार 22 जनवरी को मना रहा है. भारत अब विश्वगुरु बनने की यात्रा प्रारंभ कर रहा है. वहीं, प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि अवध की पवित्र भूमि पर जहां राम जी महाराज विराजमान हो रहे हैं, सबको एक ही संदेश दे रहे हैं वो है एकता में रहना आनंद में रहना.
– एजेंसी
- बिना संगम स्नान प्रयागराज से विदा हुए शंकराचार्य, काशी हुए रवाना हुए, बोले- भारी मन से जा रहा हूँ - January 28, 2026
- थाईलैंड की रानी और राजकुमारी के स्वागत में सजा भारत, बुद्ध की तपोस्थली से लेकर प्रेम के प्रतीक ताजमहल तक भव्य तैयारियां - January 28, 2026
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026