दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर थोक में विमान खरीद रही है। भारत की इस नई एयरलाइन अकासा एयर ने एक साथ 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। यह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में नई उड़ाए सेवाएं शुरू करने के लिए इन विमानों का इस्तेमाल करेगा।
एयरलाइन कंपनी अकासा की ओर से इसकी घोषणा हैदराबाद में चल रहे ‘विंग्स इंडिया 2024’ (Wings Event) कार्यक्रम में की गई है। अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे के मुताबिक, इस इस बड़े और ऐतिहासिक विमान ऑर्डर से एयरलाइन को इस दशक के अंत तक दुनिया की टॉप 30 एयरलाइनों में शामिल होने में मदद मिलेगी।
नेटवर्क को बढ़ाने की तैयारी
अकासा एयर आने वाले वर्षों में अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाने की योजना बना रही है। सीईओ विनय दुबे ने कहा, ”हमारे बेड़े में ये बढ़ोतरी हमें अपने परिचालन की ताकत बढ़ाने में मदद करेगी और हम निकट भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं शुरू कर सकेंगे।”अकासा एयर ने गुरुवार को 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। दो साल से भी कम पुरानी एयरलाइन अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करना चाहती है, जिसके तहत यह ऑर्डर दिया गया है।
साल 2032 तक लगातार मिलेंगे विमान
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर जिसमें 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट शामिल हैं, इससे एयरलाइन को 2032 तक लगातार विमान मिल सकेंगे। इससे कंपनी की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं को मजबूती मिलेगी। अकासा एयर ने 2021 में 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का शुरुआती ऑर्डर दिया था। इसके बाद कंपनी ने जून 2023 में चार बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों का ऑर्डर दिया था।
बयान में कहा गया कि जनवरी 2024 के इस ताजा सौदे के साथ एयरलाइन की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 226 विमानों तक हो गई है।अकासा एयर वर्तमान में 22 विमानों के बेड़े का संचालन करती है और उसे अगले आठ वर्षों के दौरान कुल 204 विमान मिलेंगे।
-एजेंसी
- रीजनरेटिव मेडिसिन, वैज्ञानिक अनुसंधान और लॉन्गेविटी साइंस में डॉ. प्रभु मिश्रा की ऐतिहासिक उपलब्धि - January 26, 2026
- व्हाइट लोटस इंटरनेशनल स्कूल में सीख, आनंद और रोमांच से भरी एक यादगार रात - January 26, 2026
- शारदा विद्यामंदिर में फन फेयर का आयोजन, पढ़ाई के साथ मनाया सीख का उत्सव - January 26, 2026