कांग्रेस नेता रुपिंदर सिंह कुन्रर ने राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले की करणपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह को हराया है. कुनर की जीत का अंतर 12 हज़ार से ज़्यादा वोटों का रहा.
इस सीट पर पांच जनवरी को मतदान हुआ था.
वोटों की गिनती सोमवार को हुई. रुपिंदर ने गिनती के दौरान लगातार बढ़त बनाई हुई थी. राजस्थान की नई सरकार में सुरेंद्र पाल को मंत्री बनाया गया था. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रुपेंद्र सिंह को जीत हासिल करने पर बधाई दी है.
सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर गहलोत ने कहा है, “श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है” बीते साल नवंबर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत की वजह से इस सीट पर चुनाव नहीं हो सके थे. नवंबर 2023 में हुए चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 199 में से 115 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई है.
हार को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर तंज
राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले की करणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह को हार का झटका लगा है. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार रुपिंदर सिंह कुन्नर ने हराया है.
चुनाव के पहले हुए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान सुरेंद्र पाल सिंह को मंत्री बनाया गया था. उन्हें मंत्री बनाए जाने की सूचना दी गई और शपथ लेने के लिए जयपुर आने को कहा गया, तब वो चुनाव प्रचार में व्यस्त थे.
चुनाव के ठीक पहले सुरेंद्र पाल को मंत्री बनाए जाने की कांग्रेस नेताओं ने आलोचना की थी और चुनाव आयोग से इस पर ध्यान देने को कहा था.
चुनाव नतीजों के बाद प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज किया है. प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया है, “सरकार मंत्री बना सकती है, विधायक नहीं !”
-एजेंसी
- Toothlens Launches India’s First Cashless Dental OPD Insurance with Star Health and Vizza - March 13, 2025
- कर्नल पार्वती जांगिड़: 100 असाधारण महिला चेंजमेकर में शामिल, तीसरी वैश्विक रैंक - March 13, 2025
- ज़माने के संग रंग बदलती होली: “हैप्पी होली” के मैसिज ने ली दिल से जुड़े रिश्तों की जगह.. - March 13, 2025