यूपी के कानपुर से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शौहर ने अपनी बेगम को फोन पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। शौहर ने अपनी बेगम को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि वो ब्यूटी पार्लर जाकर अपनी थ्रेडिंग यानि आईब्रो बनवा कर आयी थी।
महिला ने अपने शौहर को कई बार फोन किया, लेकिन उसने उसका फोन नहीं रिसीव किया। ससुरालवालों को फोन किया तो उन्होंने भी बेटे का साथ दिया। परेशान होकर महिला ने पुलिस में पति समेत ससुराल के पांच लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर के कुली बाजार की रहने वाली गुलसबा का निकाह 17 जनवरी 2022 को प्रयागराज के रहने वाले सालिम से हुआ था। परिवार प्रयागराज के फूलपुर में रहता है। जबकि सालिम सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है।
महिला ने ससुराल वालों को दहेज के लिए परेशान करने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित महिला के अनुसार 30 अगस्त 2023 को सालिम नौकरी के लिए सऊदी अरब गया। लेकिन पीछे से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे।
कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई। यहां से भी उसी सालिम से वीडियो कॉल के जरिए बात होती थी। फिर चार अक्टूबर को सालिम ने जब उसे वीडियो कॉल किया तो पूछने पर गुलसबा ने कहा कि हां मैंने आईब्रो सेट करायी है इतने में सालिम भड़क गया और उसने तीन तलाक दे दिया।
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025