आगरा: देहात की एक बड़ी आबादी को अवध एक्सप्रेस और अजमेर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस से सफर करने के लिए आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की दौड़ लगानी पड़ती है लेकिन अब यह दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अवध एक्सप्रेस का किरावली और अजमेर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का अछनेरा पर ठहराव दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए फतेहपुर सीकरी सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात की थी।
सांसद राजकुमार चाहर ने रेल मंत्री से किरावली स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनल- बरौनी अवध एक्सप्रेस और अछनेरा पर अजमेर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी जो अब पूरी हो चुकी है। 27 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनल- बरौनी अवध एक्सप्रेस का किरावली स्टेशन पर और 23 अक्टूबर से अजमेर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का अछनेरा स्टेशन पर ठहराव होगा। दोनों ही ट्रेन अप और डाउन पर दोनों ही स्टेशनों पर रुकेंगी।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में ट्रेनों स्टॉपेज बढ़ाये गए हैं, उसी में से आगरा मंडल को अछनेरा और किरावली पर ट्रेनों के नए स्टॉपेज मिले हैं। प्रयोगात्मक रूप से 23 अक्टूबर से अजमेर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का अछनेरा स्टेशन पर ठहराव होगा तो वहीं 27 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनल- बरौनी अवध एक्सप्रेस का किरावली स्टेशन पर ठहराव होगा। दोनों ही ट्रेन अप और डाउन पर स्टेशनों पर रुकेंगी।
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026