Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. सामाजिक संस्था ड्रीम टीम द्वारा नवरात्र के अवसर पर गरबा का आयोजन कारगिल स्थित जैल हाउस रेस्टोरेंट में किया गया। 50 महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य आकर्षण महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर अलका सेन एवं श्रीमती राखी कौशिक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संस्था की अध्यक्ष कनिष्क केसवानी ने बताया कि संस्था द्वारा आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में कनिष्क केसवानी, अनीता, नेहा, नम्रता, मनीषा, आयुषी, अपर्णा, पूजा, प्रीति, मोनिका, सानवी, भक्ति, पीहू, अंकिता, अंजुल, विनीता, वर्षा, सहज बदलनी, जानवी आदि उपस्थित रहे।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- ’डायरिया से डर नहीं’: आगरा में बच्चों को दस्त से बचाने की बड़ी पहल, स्टाफ नर्सों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण - January 31, 2026
- आगरा में ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’ का आगाज: 14 फरवरी तक चलेगा मिशन, कुष्ठ रोगियों को मिलेगी फ्री किट - January 31, 2026
- आगरा में आयुष्मान कार्ड का महा-अभियान: 1 फरवरी से घर-घर पहुंचेंगे कार्ड, कोटेदारों को मिली बड़ी जिम्मेदारी - January 31, 2026