Mathura, Uttar Pradesh, India. मथुरा के पूर्व सांसद एवं रालोद महासचिव गुरुवार को मथुरा पहुचें। बाजना के गांव मानागढ़ी में रालोद की जनसभा को संबोधित किया। ज्ञात रहे कि मानागढ़ी को सांसद हेमा मालिनी विकास के लिए गोद लिया है। जनसभा में बडी संख्या में आस-पास के गांवों के किसान और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता पहुंचे।

जनसभा को संबाधित करते हुए रालोद महासचिव ने केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये किसान कानूनों का विरोध करते हुए कहा कि ये किसानों के हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों की पार्टी है। हम किसानों के साथ उनके हर फैसले में खड़े हैं। सरकार हठधर्मिता दिखा रही है। कृष कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को पहले ही मान लिया जाता तो आंदोलन इस स्थिति में नहीं पहुंचता। उन्होंने रालोद कार्यकर्ताओं का हर स्थिति में किसानों के साथ खडे रहने का आह्वान किया।
जनसभा में वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान अन्नदाता है। कोई भी सरकार किसानों का अपमान कर नहीं चल सकती है। किसानों के साथ रालोद कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामरसपाल पौनियां, पूर्व जिलाध्यक्ष बदन सिंह, बाबू लाल, चेतन मलिक, सुरेश भगत, बच्चू सिंह चाहर, बलजीत सिंह, प्रेम सिंह, भोला सिंह, संतोष चाहर, योगेश सिंह, योगेश सिंह, शिव कुमार, धीरेंद्र सिंह, संतोष राणा, नीरज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, गंभीर सिंह आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी बडी संख्या में मौजूद रहे।
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025