अग्निपथ पर बवाल की वजह से 35 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

अग्निपथ पर बवाल की वजह से 35 ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

NATIONAL


भारतीय सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर खड़ा हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके विरोध में यूपी, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं। रेलवे पर भी इसको बुरा असर पड़ रहा है और ट्रेनों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। इसके चलते 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 200 अन्य ट्रेनें अपने समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
पांच मेल और 29 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल
इस 35 ट्रेनों में पांच मेल और 29 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले पूर्व मध्य रेलवे जोन में कुल 22 ट्रेनें रद्द की गई हैं। रेलवे अधिकारियों की मानें तो फिलहाल, इस बवाल के कारण हुए नुकसान का आंकलन करना मुश्किल होगा। बता दें कि बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ, एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि हमारे अधिकार क्षेत्र में विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे छात्रों के आंदोलन के कारण 8 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। इनमें 12335 मालदा टाउन – लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
नांगलोई में इकठ्ठा हुए प्रदर्शनकारी
रिपोर्ट में कहा गया कि शुक्रवार को नांगलोई में, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया और हाल ही में घोषित योजना के खिलाफ नारेबाजी की। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें सुबह लगभग 9.45 बजे सूचना मिली कि 15-20 लोग नांगलोई रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना और आरआरबी परीक्षा में देरी के विरोध में एकत्र हुए हैं। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और तितर-बितर किया।
इन प्रमुख ट्रेनों के पहिए जाम
उन ट्रेनों की बात करें जिन पर इस उपद्रव को खासा असर पड़ा है तो इनमें 12424 गुवाहाटी राजधानी, 15652 लोहित एक्सप्रेस, 28181 टाटा नगर- कटिहार एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस, 13005 अमृतसर मेल, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 13258 आनंद विहार- दानापुर एक्सप्रेस ट्रेनों के पहिए जाम हो गए हैं। इसके अलावा13554 वाराणसी आसनसोल मेमो, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 12260 दूरंतो एक्सप्रेस,12988 अजमेर सियालह एक्सप्रेस,13009 दून एक्सप्रेस, 12307 जोधपुर एक्सप्रेस, 12321मुंबई मेल, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
अग्निपथ योजना के विरोध में शुरू हुए विरोध के बीच पूर्व मध्य रेलवे ने निम्नलिखित रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यहां से ट्रेनों के संबंध में सटीक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
दौलतागंज: 7091092320
कोडरमा: 9334837103
धनबाद: 9771426825
खगरिया: 8252912031
हाजीपुर: 8252912078
बरौनी: 8252912043
सहरसा: 06478-223423, 8102919168
दरभंगा: 9264492779
गया: 0631-2224055
कॉमर्शियल कंट्रोल/डीडीयू: 7388898100
कॉमर्शियल कंट्रोल/समस्तीपुर: 9771428963
कॉमर्शियल कंट्रोल/दानापुर: 9341505327
कॉमर्शियल कंट्रोल/बरककाना: 9771426831
कॉमर्शियल कंट्रोल/धनबाद: 0326-2220080
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh