इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 15वें संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी को बंद हुआ और अब तक 19 देशों के 1,214 खिलाड़ी नामित हो चुके हैं। इसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, यह मेगा ऑक्शन की अंतिम सूची नहीं है। अभी इनमें से खिलाड़ियों की छंटनी होगी और अंतिम लिस्ट में चुनिंदा खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाएगा। इस बार मेगा ऑक्शन में 10 टीमें शामिल होंगी। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें हैं, जो इस सीजन से आईपीएल में जुड़ रही हैं।
मेगा ऑक्शन की पहली सूची में जो 1,214 खिलाड़ी शामिल हैं, उनमें 270 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने देश के लिए कम से कम एक मैच खेल चुके हैं। वहीं 903 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इसमें 41 खिलाड़ी ऐसे देशों से भी हैं, जहां की टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं है। ये टीमें सिर्फ टी-20 या वनडे मैच खेलती हैं।
मेगा ऑक्शन में अधिकतम 217 खिलाड़ी बिकेंगे
आईपीएल की एक टीम अधिकतम 25 और कम से कम 18 खिलाड़ी अपने साथ जोड़ सकती है। इस लिहाज से सभी 10 टीमें मिलकर अधिकतम 250 खिलाड़ी खरीद सकती हैं। इसमें से 33 खिलाड़ी पहले ही रीटेन किए जा चुके हैं। इसका मतलब है कि मेगा ऑक्शन में अधिकतम 217 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं। इसमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 70 है।
मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
61 खिलाड़ी जो भारत के लिए कम से कम एक मैच खेले हैं।
209 खिलाड़ी जो कम से कम एक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
41 खिलाड़ी जिनकी राष्ट्रीय टीम के पास अभी भी टेस्ट टीम का दर्जा नहीं है। (जैसे- नामीबिया, कनाडा आदि)
143 भारतीय खिलाड़ी जो पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन भारत के लिए नहीं खेले हैं।
छह विदेशी खिलाड़ी जो पहले आईपीएल खेल चुके हैं, लेकिन अपने देश के लिए नहीं खेले हैं।
692 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है।
62 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खोला है।
जानिए किस देश के कितने खिलाड़ी हुए नामित
देश खिलाड़ियों की संख्या
भारत 896
अफगानिस्तान 20
ऑस्ट्रेलिया 59
बांग्लादेश 9
इंग्लैंड 30
आयरलैंड 3
न्यूजीलैंड 29
दक्षिण अफ्रीका 48
श्रीलंका 36
वेस्टइंडीज 41
जिम्बाब्वे 2
भूटान 1
नामीबिया 5
नेपाल 15
नीदरलैंड 1
ओमान 3
स्कॉटलैंड 1
यूएई 1
अमेरिका 14
किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रीटेन
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरः विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपरकिंग्सः रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली।
दिल्ली कैपिटल्सः ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे।
कोलकाता नाइटराइडर्सः आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन।
राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल।
पंजाब किंग्सः मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबादः केन विलियम्सन, अब्दुल समद और उमरान मलिक।
लखनऊः केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई।
अहमदाबादः हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल।
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025