बीएसपी को छोड़कर सभी दल राजनीति के अपराधीकरण के दोषी: मायावती

POLITICS


उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण के लिए दोषी हैं.
ट्विटर पर उन्होंने लिखा है- बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, क़ानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुंडों व माफ़ियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे ग़रीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी. किंतु इनकी जुमलेबाज़ी जारी.
एक दिन पहले भी उन्होंने ट्वि्टर पर बसपा सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई थी. उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था- भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर क़ानून-व्यवस्था, बेरोज़गारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएँ हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुंठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, अति-दुःखद.
– एजेंसियां