लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में आज अनारकली बाजार में ब्लास्ट के कारण 3 की मौत हुई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तानी वेबसाइट ‘द डॉन’ के मुताबिक, ब्लास्ट में 3 की मौत हुई है जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।
लाहौर पुलिस प्रवक्ता राणा आरिफ ने मौत और घायलों की संख्या की पुष्टि की है। लाहौर के अनारकली क्षेत्र हुए विस्फोट में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
विस्फोट के तुरंत बाद लाहौर के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) उमर शेर चट्ठा ने नागरिक सुरक्षा अधिकारी को क्षेत्र में एक बम निरोधक दस्ते को तैनात करने का निर्देश दिया और कहा कि क्षेत्र का पूर्ण और व्यापक रूप से निरीक्षण किया जाना चाहिए।
पाकिस्तानी अखबारों की मानें तो गुरुवार को लाहौर के अनारकली बाजार में एक खड़ी मोटरसाइकिल में विस्फोट सामग्री रखी हुई थी, जिस पर धमाका हुआ। विस्फोट में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अनारकली बाजार से सटी पान मंडी के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। धमाका इतना जोरदार था कि पास की इमारतों के शीशे टूट गए।
– Legend News
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025