कांग्रेस से गठबंधन के बाद मौलाना तौकीर का हिंदुओं को धमकाता वीडियो वायरल

POLITICS


इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां कांग्रेस को सपोर्ट का ऐलान करते ही पार्टी के लिए मुसीबत बन गए। जी हां, उनका एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह देश के हिंदुओं को धमकी देते सुनाई देते हैं। बीजेपी ने उनके इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विवादित बयान का एक हिस्सा शेयर करते हुए कहा कि इस मौलाना की पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन किया है। धिक्कार है।
आखिर मौलाना ने कहा क्या था
59 सेकेंड के जिस वीडियो को संबित पात्रा ने शेयर किया है। उसमें मंच के बीच खड़े मौलाना तौकीर रजा कहते हैं, ‘जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर आ गया। जिस दिन मेरा कंट्रोल इन नौजवानों से खत्म हो गया….. मैं कहता हूं कि पहले मैं लड़ूंगा बाद में तुम्हारा नंबर आएगा… मैं हिंदू भाइयों से खासतौर से कहना चाहता हूं कि मुझे उस वक्त से डर लगता है जिस दिन नौजवान कानून अपने हाथ में ले लेगा। जिस दिन ये नौजवान बेकाबू हो गया और कानून अपने हाथ में लेने को मजबूर हो गया तो तुम्हें हिंदुस्तान में कहीं पनाह नहीं मिलेगी… हिंदुस्तान का नक्शा बदल जाएगा। हम तो पैदाइशी लड़ाके हैं।’
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘वेलफेयर पार्टी को चलाने वाली जमात-ए-इस्लामी पार्टी जो UAPA के तहत बैन है, उसके साथ कांग्रेस का गठबंधन हुआ है। चंद दिन पहले कर्नाटक में एसडीपीआई जो पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का पॉलिटिकल फ्रंट है, उसके साथ गठबंधन किया। इसी तरह बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले अब्बास सिद्दिकी के इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन कांग्रेस ने किया।’
इससे करीब आधे पहले ही यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से तौकीर रजा और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर शेयर की गई। इसमें लिखा गया, ‘बीते दिनों आला हज़रत बरेली शरीफ के मौलाना तौकीर रज़ा खां साहब (राष्ट्रीय अध्यक्ष इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल) की कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी से मुलाकात हुई थी। मौलाना तौकीर रज़ा खां जी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी से चुनाव ना लड़ाने का फैसला करते हुए उन्होंने अपनी पार्टी का पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को दिया है। पांचों राज्यों में हो रहे चुनाव में भी उन्होंने अपने समर्थकों को कांग्रेस को समर्थन देने के लिए कहा है। धन्यवाद आभार।’
पात्रा ने इसी ट्वीट को रीट्वीट करके प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, ‘बीते दिनों मुलाकात… क्या इसी मुलाकात के बाद मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने अगर कानून अपने हाथ में ले लिया तो हिन्दुओं को देश में रहने की जगह नहीं मिलेगी….और हिंदुस्तान का नक्शा बदल देंगे! प्रियंका गांधी आप तौकीर रजा खान के साथ भारत का कौन सा नक्शा बदलना चाहती हैं?’
-एजेंसियां