अब सबके मन में एक ही सवाल, टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा?

SPORTS


विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अब सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा? और यदि कोई जूनियर टीम की कमान संभालता है तो मैदान पर किसकी दबंगई चलेगी। यह सवाल परेशान करने वाला है।
हालांकि विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का कहना है कि विराट को जूनियर की कप्तानी में खेलने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कपिल ने कहा कि विराट को ‘ईगो (अहंकार) ‘ को पीछे छोड़ अपने खेल पर पूरी तरह से फोकस करना चाहिए।
दिग्गज ऑलराउंडर कपिल ने कहा कि कोहली परिपक्व खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी सोच विचारकर टेस्ट टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दिया होगा। बकौल कपिल, ‘ मैं विराट के फैसले का स्वागत करता हूं। टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही मुश्किल में थे। मौजूदा समय में उन्हें तनाव और दबाव महसूस करते हुए देखा गया। उनके पास दबावमुक्त खेलने का विकल्प कप्तानी को छोड़ने में ही था। हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए।’
टीम इंडिया के नए टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में एक या दो नहीं बल्कि इन 4 खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है। इस लिस्ट में सबसे पहले रोहित शर्मा का नाम आ रहा है जिन्हें हाल में टी20 और वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। अन्य में केएल राहुल, आर अश्विन और रिषभ पंत भी हैं जिन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
मैं भी गावस्कर, श्रीकांत और अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेला हूं
कपिल ने कहा कि सुनील गावसकर ने मेरी कप्तानी में खेली और मैं भी के श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेला। मुझे किसी की कप्तानी में खेलने में कोई समस्या नहीं थी और मुझे लगता है कि विराट भी अहंकार को पीछे छोड़ किसी युवा क्रिकेटर की कप्तानी में खेलेंगे। यह विराट और उनके करियर के लिए अच्छा होगा।
चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं रोहित
हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से रोहित इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं। रोहित ने अभी तक टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं की है। ऐसे में टी20 और वनडे के बाद उन्हें टेस्ट की कप्तानी भी दी जा सकती है।
राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट में की थी कप्तानी
केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली की गैरमौजूदगी में एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी। हालांकि उसमें टीम इंडिया को हार मिली थी। रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल को मौजूदा साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। उन्हें आईपीएल में भी कप्तानी का अनुभव है।
बुमराह हैं वनडे टीम के उप कप्तान
जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज में टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस की तरह टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान भी बनाया जा सकता है। इसके अलावा गावस्कर ने रिषभ पंत का नाम सुझाया है।
-एजेंसियां