अफ्रीका कप ऑफ़ नेशन्स के एक मैच के दौरान कैमरून के एक फ़ुटबॉल स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में दबकर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.
इस भगदड़ का जो वीडियो सामने आया है उसमें स्टेडियम के एंट्री गेट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद दिख रहे हैं. वे चिल्ला रहे हैं और भीड़ एक-दूसरे पर चढ़ती हुई दिख रही है.
जिस समय यह हादसा हुआ, वहाँ मौजूद लोगों का कहना है कि मैदान के बाहर भगदड़ का माहौल था क्योंकि हज़ारों की संख्या में प्रशंसक मैच देखने के लिए पहुंचे थे और अंदर घुसने के लिए एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ना चाह रहे थे.
इस हादसे में जो 38 लोग घायल हुए हैं उनमें से क़रीब सात लोगों की हालत नाज़ुक बनी हुई है.
न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के हवाले से ख़बर दी गई है कि जिन आठ लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें एक बच्चा भी शामिल था.
इस स्टेडियम की क्षमता 60 हज़ार लोगों की है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए प्रतिबंध लागू हैं तो इसे 80 फ़ीसदी क्षमता से अधिक नहीं भरा जाना था.
मैच अधिकारियों का कहना है कि क़रीब पचास हज़ार लोग स्टेडियम में घुसकर मैच देखने की कोशिश कर रहे थे.
डच पत्रकार बस्टर एमिल किर्चनर ने बीबीसी को वह बताया जो उन्होंने देखा था.
उन्होंने कहा, “वहां अफ़रा-तफ़री मची हुई थी. लोग स्टेडियम के बाहर से अंदर आने के लिए चिल्ला रहे थे.”
उन्होंने बताया, “यह बहुत भरा हुआ था. लोग इधर से उधर दौड़ रहे थे. लोग बाड़ों तक पर चढ़ जा रहे थे. लोग बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ रहे थे.”
बस्टर ने बीबीसी को बताया कि स्टेडियम में घुसने की कोशिश करने वालों में कई ऐसे भी थे जिनके पास टिकट तक नहीं थी फिर भी वे अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे.
– एजेंसियां
- UPPVL Trials Kick Off – First Phase in Varanasi Concluded on March 29–30 - April 23, 2025
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025