Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार पर दुखों का पाहड टूट पडा। बडे भाई की सडक हादसे में मौत के बाद सदमे में आये छोटे भाई ने घर पर ही फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
छोटा भाई सुभाष कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। लोग पीडित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। पुराने बस स्टैण्ड के पास छावनी रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वारा के सामने हाथरस डिपो की रोडवेज बस ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनरायण की गैस एजेंसी पर हॉकर का काम कर रहे 40 वर्षीय मनोज की मोटरसाइकिल को रौंद दिया था। हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा शाम को हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रात को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। गुरूवार की सुबह परिजन पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टमगृह जा रहे थे इसी बीच उन्होंने छोटे भाई सुभाष को भी साथ ले जाने की सोची। वह सुभाष को ले जाने के लिए उसके कमरे में देखने पहुंचे तो वह कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। यह हाल देख कर परिजन बदहावाश हो गये।
वरूण कुमार, सीओ सिटी ने बताया कि थाना क्षेत्र कोतवाली के अम्बाखार का प्रकरण है। सुभाष जिसकी उम्र तीस वर्ष है ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025