Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार पर दुखों का पाहड टूट पडा। बडे भाई की सडक हादसे में मौत के बाद सदमे में आये छोटे भाई ने घर पर ही फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
छोटा भाई सुभाष कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। लोग पीडित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। पुराने बस स्टैण्ड के पास छावनी रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वारा के सामने हाथरस डिपो की रोडवेज बस ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनरायण की गैस एजेंसी पर हॉकर का काम कर रहे 40 वर्षीय मनोज की मोटरसाइकिल को रौंद दिया था। हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा शाम को हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रात को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। गुरूवार की सुबह परिजन पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टमगृह जा रहे थे इसी बीच उन्होंने छोटे भाई सुभाष को भी साथ ले जाने की सोची। वह सुभाष को ले जाने के लिए उसके कमरे में देखने पहुंचे तो वह कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। यह हाल देख कर परिजन बदहावाश हो गये।
वरूण कुमार, सीओ सिटी ने बताया कि थाना क्षेत्र कोतवाली के अम्बाखार का प्रकरण है। सुभाष जिसकी उम्र तीस वर्ष है ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।
- निजी हॉस्पिटल की लापरवाही: थैले में नवजात का शव लेकर लखीमपुर खीरी डीएम कार्यालय पहुंचा पिता, कार्रवाई को लगाई न्याय की गुहार - August 22, 2025
- On World Senior Citizen’s Day, Milind Soman and Centre for Sight Highlight Eye Care Awareness - August 22, 2025
- Hope in Surat: 74-Year-Old Liver Cancer Patient’s “Impossible” Recovery Under Herbal Treatment - August 22, 2025