Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। कोरोना के लगातार बढ रहे सक्रिय मरीजों की संख्या को लेकर जिलाधिकारी सतर्क हैं। डीएम ने कोरोना मरीजों के मौत के आंकडों को लेकर भी चिकित्सकों के साथ वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिये और प्रत्येक दशा में कोरोना से होने वाली मृत्युदर को रोकने को कहा। मथुरा में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकडा 49 हो चुका है।
वेंटीलेटर एवं आईसीयू में भी बेडों की संख्या बढ़ायी जाये
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने अपने कार्यालय कक्ष में कोविड-19 की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को रोका जाये, इसके लिए मरीजों को समय से दवायें दी जायें। डॉक्टर और अन्य स्टाफ द्वारा निरंतर उनकी जांच की जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी एवं प्राईवेट हॉस्पीटलों में जहां कोविड-19 के वार्ड बनाये गये हैं, वहां वेंटीलेटर एवं आईसीयू में भी बेडों की संख्या बढ़ायी जाये।
के डी अस्पताल से बन्दरों को हटाने की कार्यवाही की जाये
श्री मिश्र ने के. डी अस्पताल के डॉक्टरों से वार्ता करते हुए कहा कि हॉस्पीटल में 5 और वेंटीलेटर बढ़ाये जायें तथा किसी भी आपातकाल की स्थिति को निपटने के लिए सौ बेडों को तैयार किया जाये। आईसीयू वार्डों में स्टाफ की कमी होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि विज्ञापन जारी करके स्टाफ की भर्ती की जाये। के डी अस्पताल में बन्दरों की समस्या पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि के डी अस्पताल से बन्दरों को हटाने की कार्यवाही की जाये।
लापरवाही बरत रहे डॉक्टर एवं स्टाफ को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत जो डॉक्टर एवं स्टाफ अपने दायित्वों के निर्वहन करने में लापरवाही बरत रहे हैं या ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजीव गुप्ता, के डी अस्पताल से डॉक्टर संजय, गौरव के साथ अन्य डॉक्टर गण उपस्थित थे।
डिप्टी जेलर कोरोना पॉजीटिब, विधायकों की टैस्टिंग शुरू
कोरोना का कहर जारी है। जिला कारागरा मथुरा के डिप्टी जेलर की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिब आई है। इससे जिला कारागार में हडकंप की स्थिति है। डिप्टी जेलर के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जिससे उन्हें आईसोलेट कर कोरोना टैस्ट के लिए सैंपलिंग की जा सके। वहीं एस एन मेडिकल कालेज के पूर्व प्राचार्य और वर्तमान में लखनऊ में तैनात उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ चिकित्सक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिब आई है। सैंपल देने के बाद वह मथुरा आ गये थे, अब उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिब आई है।
विधान सभा सत्र से पहले सभी विधायकों का कोरोना टैस्ट कराया जा रहा है
विधान सभा सत्र से पहले सभी विधायकों का कोरोना टैस्ट कराया जा रहा है। दूसरे जनपदों की तरह मथुरा में भी यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। गोवर्धन क्षेत्र के विधायक ठा. कारिंदा सिंह और बल्देव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश की सैंपलिंग हो चुकी है। जबकि छाता से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मीनरायाण, उर्जा मंत्री और शहर सीट से विधायक श्रीकांत शर्मा के अलावा मांट क्षेत्र के विधायक पं॰ श्यामसुंदर शर्मा के शहर से बाहर होने के कारण सैंपलिंग नहीं हो सकी है। विधायक पूरन प्रकाश अपने परिवार के साथ पहले भी एक बार स्वेच्छा से कोरोना टैस्ट करा चुके हैं। नगर निगम की हंगामेदार बैठक में जिसमें चप्पल कांड हुआ था विधायक पूरन प्रकाश भी मौजूद थे। बैठक के अगले दिन नगर निगम का कोसीकलां निवासी एक कर्मचारी कोरोना पॉजीटिब आया था। इसके बाद विधायक ने अपना कोरोना टैस्ट कराया था। दूसरी ओर एसएसपी मथुरा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले उनकी कोरोना पॉजीटिब रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। जिला कारागार में डिप्टी जेलर के अलावा एक और कोरोना पॉजीटिब मिला है।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025