सिख समाज से कहा- मार्ग पर गुरुजी के उपदेश लिखवाए जाएं
रामगढ़िया समाज को ओबीसी प्रमाणपत्र की समस्या दूर कराएंगे
लखनऊ में खालसा स्मारक बनाए जाने पर योगी का आभार जताया
गुरुद्वारा गुरु का ताल में आयोग के सदस्य का भव्य स्वागत किया
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह मंगलवार को आगरा आए। उन्होंने कहा कि गुरु जी की शहादत से जुड़ी इस धरती को नमन कर मैं अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूँ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम श्री गुरु तेग बहादुर एक्सप्रेस वे कराने का प्रयास किया जा रहा है। वे गुरुद्वारा गुरु का ताल सिकंदरा आगरा पर सिख समाज एवं अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र व आगरा महानगर द्वारा आयोजित भव्य स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सरदार परविंदर सिंह ने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार, दोनों सरकार सभी का बराबर से विकास कर रही हैं। सिक्ख समाज के रामगढ़िया समाज द्वारा ओ.बी.सी. प्रमाणपत्र जारी होने में दिक्कत के बारे में कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर निदान करवाएंगे।
गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने कहा कि 2024 में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत के 350 साल पूरे होने जा रहे हैं। गुरुद्वारा परिसर स्थित सरोवर पानी के अभाव में सूख गया है। अगले वर्ष होने वाले वृहद आयोजन से पहले इसमें पर्याप्त पानी हो। इस पर सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत घर-घर पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

सरदार परविंदर सिंह का आगरा में भव्य स्वागत किया गया।
अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर ने कहा कि अगले वर्ष गुरुद्वारा गुरु का ताल पर होने वाले आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बुलाया जाए। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का नाम श्री गुरु तेग बहादुर एक्सप्रेस वे कराया जाए। सरदार परविंदर सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे संबंध में पहले ही केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने उपस्थित समाज से कहा कि एक्सप्रेस वे पर जगह -जगह गुरु जी के उपदेश लिखाए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में खालसा स्मारक बनाए जाने पर आभार जताया।
गुरुद्वारा गुरु का ताल पर संत बाबा प्रीतम सिंह, ब्रज क्षेत्र महामंत्री बंटी ग्रोवर, महानगर अध्यक्ष हाजी अल्ताफ, महानगर महामंत्री बॉबी बेदी, रामगढ़िया सिक्ख समाज के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह, सिक्ख समाज से उपेंद्र सिंह लवली, दलजीत सिंह सेतिया, देवेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह अरोरा, सिंपल जुल्का, जसप्रीत मेहर, आई एस मेहता, सेंट्रल जेल महिला प्रतिषेध समिति की सदस्य सोनी त्रिपाठी, समाजसेवी आईपी सिंह आदि उपस्थित रहे।
- Agra News: अछनेरा थाने पर गायब नाबालिग लड़की को लेकर हंगामा, पुलिस पर महिला सभासद सहित महिलाओं को पीटने का आरोप - April 18, 2025
- Agra News: भीमनगरी महोत्सव का रंगारंग समापन, मेधावी छात्र-छात्राओं, वयोवृद्ध बुजुर्ग सहित 300 सहयोगियों का हुआ सम्मान - April 18, 2025
- Agra News: फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में सड़क किनारे मिला फाइनेंसर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - April 18, 2025