गाजा के अस्पतालों के पास कथित तौर पर सैकड़ों शवों वाली सामूहिक कब्रों के दावे पर संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने तत्काल और स्वतंत्र जांच की मांग की है.
ख़ान यूनिस के नासिर अस्पताल में इसराइल के सैन्य अभियान के बाद 300 से ज़्यादा शव बरामद हुए. ग़जा के अल-शिफ़ा अस्पताल के परिसर के नीचे और भी शव पाए गए. एक बयान में आम सभा के मेंबर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के उल्लंघन की जवाबदेही पर ज़ोर दिया.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पिछले महीने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय जांचकर्ताओं को इन जगहों की जांच करने के लिए अनुमति मिलनी चाहिए.
अमेरिका और मानवाधिकार संगठनों ने इसराइल से रफ़ाह शहर में कोई बड़ा सैन्य अभियान ना चलाने की अपील की है.
मानवाधिकार संगठनों ने अंदेशा जताया है कि अगर इसराइल रफ़ाह शहर में कोई बड़ा ऑपरेशन चलाता है तो हज़ारों लोगों की जान जा सकती है.
-एजेंसी
- Agra News: महिला ने थाने में घुसकर प्रभारी के साथ की अभद्रता…फिर वीडियो वायरल कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - August 21, 2025
- Agra News: थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने किया इंकार - August 21, 2025
- Agra News: राम बारात शोभा यात्रा मार्ग पर नगर निगम द्वारा सड़क सुधार व प्रकाश की व्यवस्था हेतु पार्षदों ने नगरायुक्त को सौंपा मांग पत्र - August 21, 2025