यूक्रेन ने अपनी सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर रूस और एक प्रमुख यूरोपीय सुरक्षा समूह के सदस्यों के साथ बैठक बुलाई है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा का कहना कि रूस ने इस जारी सैन्य तैनाती के बारे में बात करने को लेकर हमारे औपचारिक अनुरोधों की अनदेखी की है.
उन्होंने कहा कि ”हमारा अगला क़दम रूस की योजनाओं के बारे में ‘पारदर्शिता’ के लिए अगले 48 घंटों के भीतर बैठक करना है, हमने बैठक करने के लिए अनुरोध किया है.”
रूस ने यूक्रेन से लगने वाली सीमा पर लगभग एक लाख सैनिकों की तैनाती की है, लेकिन वह यूक्रेन पर हमला करने की बात से इंकार करता रहा है.
कुछ पश्चिमी देशों ने चेतावनी दी है कि रूस सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. बीते सप्ताह अमेरिका ने कहा कि रूस यूक्रेन पर “किसी भी समय” हवाई बमबारी शुरू कर सकता है.
अमेरिका सहित लगभग दर्जनों देशों ने अपने सभी नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने की चेतावनी भी दी है. कई देशों ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अपने दूतावास से कर्मचारियों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है.
सीबीएस न्यूज़ ने तीन सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि अगले 48 घंटों के भीतर अमेरिका कीव से अपने सभी कर्मचारियों को वापस बुलाने की तैयारी कर रहा है.
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025