यूक्रेन ने अपनी सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर रूस और एक प्रमुख यूरोपीय सुरक्षा समूह के सदस्यों के साथ बैठक बुलाई है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा का कहना कि रूस ने इस जारी सैन्य तैनाती के बारे में बात करने को लेकर हमारे औपचारिक अनुरोधों की अनदेखी की है.
उन्होंने कहा कि ”हमारा अगला क़दम रूस की योजनाओं के बारे में ‘पारदर्शिता’ के लिए अगले 48 घंटों के भीतर बैठक करना है, हमने बैठक करने के लिए अनुरोध किया है.”
रूस ने यूक्रेन से लगने वाली सीमा पर लगभग एक लाख सैनिकों की तैनाती की है, लेकिन वह यूक्रेन पर हमला करने की बात से इंकार करता रहा है.
कुछ पश्चिमी देशों ने चेतावनी दी है कि रूस सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. बीते सप्ताह अमेरिका ने कहा कि रूस यूक्रेन पर “किसी भी समय” हवाई बमबारी शुरू कर सकता है.
अमेरिका सहित लगभग दर्जनों देशों ने अपने सभी नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने की चेतावनी भी दी है. कई देशों ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित अपने दूतावास से कर्मचारियों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है.
सीबीएस न्यूज़ ने तीन सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि अगले 48 घंटों के भीतर अमेरिका कीव से अपने सभी कर्मचारियों को वापस बुलाने की तैयारी कर रहा है.
- Agra News: ताजमहल के अंदर शिव तांडव स्तोत्र का वीडियो वायरल, बाल विदुषी लक्ष्मी बोलीं—यह तेजोमहालय… - November 4, 2025
- ग्रेटर नोएडा: स्पेशल बच्चों के लिए चलाया गया प्लेसमेंट ड्राइव, 28 छात्रों को मिला रोजगार का अवसर - November 4, 2025
- धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा ‘बेहद खराब’, सीपीसीबी ने जारी किया अलर्ट - November 4, 2025