Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा,वृन्दावन। महिला कथा प्रवक्ता ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण करने के साथ सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार महिला कथा प्रवक्ता राधा (काल्पनिक नाम) ने तहरीर में कहा है कि प्रदीप निवासी ग्राम छिजारा झांसी पेशे से कथा व्यास है। उक्त युवक ने राधा को शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक शारिरिक शोषण किया। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रदीप उसके अन्तरंग फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने मंगलवार इसकी तहरीर कोतवाली वृंदावन में दी है
मध्यप्रदेश की रहने वाली युवती को युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा, युवक ने युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पीड़िता ने मंगलवार इसकी तहरीर कोतवाली वृंदावन में दी है, पुलिस जांच में जुट गई है।
शादी का भरोसा देकर युवक ने उससे संबंध बना लिए
मंगलवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित युवती ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले वह मध्यप्रदेश से यहां वृंदावन में कथा सीखने आई थी। इस दुनिया में अब उसके माता-पिता नहीं है। यहां उसकी मुलाकात रमणरेती क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी का भरोसा देकर युवक ने उससे संबंध बना लिए। कुछ समय पहले उसे जानकारी हुई कि युवक के संबंध एक अन्य महिला से भी हैं। इस जानकारी होने पर महिला और युवक उसे धमकियां दे रहे हैं। एक सप्ताह पहले उसकी फेसबुक आईडी से युवक ने कुछ आपत्तिजनक फोटो भी वायरल कर दिए हैं। मंगलवार शाम कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर ले ली गई है।
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025