यूपी के सुल्तानपुर में ट्रेनी सीओ की पत्नी का सरकारी आवास में संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटकता शव पाया गया है। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस लाइन में हुई, वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि शिवम मिश्रा जिले में ट्रेनी सीओ के रूप में तैनात हैं। उनका विवाह लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ निवासी राकेश पांडे की बेटी मोनिका पांडे (30) के साथ हुआ था।
आज मोनिका की सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मोनिका के पंखे से लटक कर आत्महत्या करना का मामला सामने आया है। मोनिका पांडे बीएमएस की छात्रा थी और लखनऊ के प्रबुद्ध मेडिकल कॉलेज से बीएमएस कर रही थी। सूत्रों का कहना है कि पत्नी-पति की निगरानी में लगी रहती थी। इसको लेकर अक्सर विवाद भी होता रहता था। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी विधिक कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि मोनिका के परिवार में एक भाई और मां है। पिता की मृत्यु हो चुकी है। मृतका के परिजनों को सूचित किया गया है। पुलिस ने शव का मजिस्ट्रेट के द्वारा पंचायत नामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों से तहरी मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने अब तक किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने या मामले में अन्य जानकारी साझा नहीं की है।
-एजेंसियां
- मेरठ में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, 10 बार साँप काटने की साजिश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज - April 17, 2025
- Agra News: भाजपा ने आयोजित की बाबा साहब सम्मान गोष्ठी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया संबोधित - April 17, 2025
- Agra News: जामा मस्जिद मामले में पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, तो व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान - April 17, 2025