UP में अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों की मनमानी पर अंकुश के लिए कठोर कानून बनाया जाए

Education/job

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ देवी सिंह नरवार ने संयुक्त निदेशक शिक्षा आर पी शर्मा को दिया ज्ञापन

Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ0 देवी सिंह नरवार के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा की आर0पी0 शर्मा को उनके कार्यालय मंे सौंपा और ज्ञापन के बिन्दुओं पर चर्चा की।
चर्चा के दौरान डाॅ0 देवी सिंह नरवार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्णय और आव्हान पर यह ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें पुरानी पेंशन की बहाली तथा प्रदेश के अल्पसंख्यक अशासकीय सहायता प्राप्त (अनुदानित) माध्यमिक विद्यालयों के प्रबन्ध तन्त्र के निरंकुश, स्वेच्छाचारी तथा मनमानी रवैये पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून बनाने की माँग प्रदेश सरकार से की गयी है। इसके अलावा वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा-शर्ताें के लिए नियमावली बनाने, उनको एक निश्चित मानदेय देने, सभी प्रकार के शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा तदर्थ शिक्षकों को नियमित वेतन भुगतान की व्यवस्था करने की माँग उत्तर प्रदेश सरकार से की गयी है।
जे0डी0 आगरा श्री आर0पी0 शर्मा ने माँगों पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए ज्ञापन को मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के दौरान जिला महामंत्री डाॅ0 योगेन्द्र सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh