राष्ट्रीय खेल दिवस पर आर.बी.एस. कॉलेज आगरा में खेलों का उत्सव
मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि स्वरूप खेल आयोजन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
आगरा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आर.बी.एस. कॉलेज, आगरा में
हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस
“राष्ट्रीय खेल दिवस” (29 से 31 अगस्त 2025) पर खेल विभाग एवं
राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में विविध खेल प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य
प्रो. विजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
बेडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज की रोमांचक प्रतियोगिताएँ
प्रातः 11 बजे से डॉ. मिथलेश सिंह के निर्देशन में
बेडमिंटन, टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं।
बेडमिंटन पुरुष वर्ग – विवेक (बीए तृतीय सेमेस्टर) प्रथम, प्रेम ठाकुर
(बीकॉम तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय तथा दुष्यंत शर्मा (बीए षष्ठम सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहे।
बेडमिंटन महिला वर्ग – लवी कुमारी (बीए तृतीय सेमेस्टर) प्रथम, अक्षिता कुलश्रेष्ठ
(बीए तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय तथा रिताका माथुर (बीसीए प्रथम सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहीं।
टेबल टेनिस – ध्रुव गुप्ता (बीकॉम पंचम सेमेस्टर) विजेता एवं सौम्या गर्ग (बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर) उपविजेता।
शतरंज के बाज़ियों ने बांधा समा
पुरुष वर्ग शतरंज – श्रवण कुमार (बीएससी पंचम सेमेस्टर) प्रथम,
वंश प्रकाश (बीएससी प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय तथा अनुज प्रताप सिंह (बीए पंचम सेमेस्टर) तृतीय।
महिला वर्ग शतरंज – भूमिका राठौर (बीकॉम प्रथम सेमेस्टर) प्रथम,
माधवी राठौर (एमकॉम तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय तथा
स्वाती भारद्वाज एवं सारिका राठौर (एमकॉम तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहीं।

शिक्षकों की उत्साही भागीदारी
खेल भावना को और सशक्त बनाने हेतु आर.बी.एस. कॉलेज के शिक्षकों के मध्य भी
बेडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर खेल विभाग के वरिष्ठ
डॉ. डी.के. सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी
डॉ. तरुण कांत पाठक, डॉ. अम्बरीश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार,
डॉ. रुचि श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।
सहयोग और समर्पण की मिसाल
कार्यक्रम की सफलता में रोवर-रेन्जर लीडर्स – श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री शिवराज सिंह जादौन,
श्री अशोक कुमार, श्री दीपक कुशवाहा एवं श्रीमती चन्दा सविता का विशेष योगदान रहा।
अंत में आयोजन के संयोजक डॉ. धनंजय सिंह (क्रीड़ा विभाग एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी)
ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संपादकीय : खेलों से सशक्त होती युवा पीढ़ी
राष्ट्रीय खेल दिवस केवल स्मरण भर का अवसर नहीं, बल्कि
युवा पीढ़ी को खेलों की ओर प्रेरित करने का पर्व है।
आर.बी.एस. कॉलेज, आगरा में हुए इन प्रतियोगिताओं ने यह सिद्ध किया कि
खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का आधार हैं, बल्कि
अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी जीवन में उतारते हैं।
आज जब युवा वर्ग डिजिटल दुनिया की व्यस्तताओं में उलझा है, तब ऐसे आयोजन
उन्हें मैदान से जोड़ते हैं और जीवन को संतुलित बनाते हैं।
यह प्रयास तभी सार्थक होगा, जब हम खेलों को शिक्षा और संस्कृति का
अभिन्न हिस्सा मानकर आगे बढ़ें।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025