अमरोहा में मालगाड़ी के छह डिब्बे हुए बेपटरी, रेल यातायात प्रभावित

REGIONAL

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। यहां शनिवार को मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी गोंडा से गाजियाबाद जा रही थी। यहां पर दिल्‍ली को लखनऊ से जोड़ने वाली रेलवे लाइन के दोनों ट्रैक बंद हो गए, जिसके कारण इस मार्ग पर रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।

शनिवार शाम लगभग 7  बजे मालगाड़ी के डिब्‍बों के ट्रैक से उतरी इसकी  सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद अमरोहा रेलवे स्‍टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से कई ट्रेनों के रुट डायवर्ट किये गये। उधर रेलवे की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसे के थोड़ी देर पहले अप व डाउन लाइन से सुपरफास्ट शताब्दी समेत तीन यात्री ट्रेनें भी पास हुई थी।

इससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।घटना की सूचना मिलने के बाद अमरोहा के एडीएम सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मालगाड़ी में कंटेनर थे और शनिवार शाम लगभग 7 बजकर 10 मिनट पर यह दुर्घटना हुई।

उन्‍होंने बताया कि मालगाड़ी के बीच के डिब्‍बे पटरी से उतर गए हैं। उन्‍होंने कहा कि मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि अभी कंटेनर पटरियों पर हैं। फिलहाल यहां पर दोनों रेलवे ट्रैक बाधित हैं। उन्‍होंने जल्‍द से जल्‍द शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा।

Compiled by up18News

Dr. Bhanu Pratap Singh