हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी सऊदी अरब में कई हमले किए. इनमें से एक हमले में तेल कंपनी अरामको की इकाई भी निशाना बनी.
समाचार एजेंसी एफ़पी के अनुसार यमन में विद्रोहियों से लड़ रहे सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने एक बयान जारी कर इस हमले की जानकारी दी है. हालांकि इस हमले में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के मुताबिक गठबंधन ने बताया है कि विद्रोहियों ने चार ड्रोन हमले किए हैं. इस इलाके में लगातार हूती विद्रोही ड्रोन और मिसाइल हमले करते रहते हैं.
अरामको की इकाई के अलावा विद्रोहियों ने अल-शकीक में डिसेलिनेशन प्लांट, अल-जनाब के पावर स्टेशन पर भी हमला किया है. एसपीए ने कुछ वीडियो और फ़ोटो पोस्ट किए हैं, जिसमें दमकल कर्मी आग बुझाते दिख रहे हैं.
चौथा निशाना खमीस मुशैत का गैस स्टेशन था जिसे यमन के पास ही गिरा दिया गया.
इससे पहले सऊदी की राजधानी रियाद में एक तेल रिफ़ाइनरी पर भी 10 मार्च को ड्रोन से हूती विद्रोहियों ने हमला किया था.
इस सप्ताह ही हूती विद्रोहियों ने छह खाड़ी देशों की ओर से यमन संकट पर पेश किया गया वार्ता का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.
-एजेंसियां
- स्त्री 2′ को लेकर एक फैन थ्योरी पर श्रद्धा कपूर की मजेदार प्रतिक्रिया, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट - March 14, 2025
- एनएसई और वाराणसी जिला प्रशासन के बीच साझेदारी: वित्तीय साक्षरता, निवेशक जागरूकता और एमएसएमई फंडिंग को मिलेगा बढ़ावा - March 14, 2025
- जयपुर को मिली आईफा 25 फॉरएवर ग्रीन गार्डन की सौगात - March 14, 2025