हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी सऊदी अरब में कई हमले किए. इनमें से एक हमले में तेल कंपनी अरामको की इकाई भी निशाना बनी.
समाचार एजेंसी एफ़पी के अनुसार यमन में विद्रोहियों से लड़ रहे सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने एक बयान जारी कर इस हमले की जानकारी दी है. हालांकि इस हमले में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के मुताबिक गठबंधन ने बताया है कि विद्रोहियों ने चार ड्रोन हमले किए हैं. इस इलाके में लगातार हूती विद्रोही ड्रोन और मिसाइल हमले करते रहते हैं.
अरामको की इकाई के अलावा विद्रोहियों ने अल-शकीक में डिसेलिनेशन प्लांट, अल-जनाब के पावर स्टेशन पर भी हमला किया है. एसपीए ने कुछ वीडियो और फ़ोटो पोस्ट किए हैं, जिसमें दमकल कर्मी आग बुझाते दिख रहे हैं.
चौथा निशाना खमीस मुशैत का गैस स्टेशन था जिसे यमन के पास ही गिरा दिया गया.
इससे पहले सऊदी की राजधानी रियाद में एक तेल रिफ़ाइनरी पर भी 10 मार्च को ड्रोन से हूती विद्रोहियों ने हमला किया था.
इस सप्ताह ही हूती विद्रोहियों ने छह खाड़ी देशों की ओर से यमन संकट पर पेश किया गया वार्ता का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.
-एजेंसियां
- बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने पद से दिया इस्तीफा, ‘यूजीसी रेगुलेशन 2026’ और ‘प्रयागराज घटना’ पर उठाए सवाल - January 26, 2026
- 77वां गणतंत्र दिवस: प्रेमानंद महाराज ने बताया क्या है असली देशभक्ति, बोले- सैनिक के लिए तिरंगे की रक्षा ही उसकी पुष्पांजलि है - January 26, 2026
- “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के पथ पर अग्रसर यूपी: मुख्यमंत्री योगी ने दी 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई, राष्ट्र नायकों को किया नमन - January 26, 2026