sp singh baghel bjp

प्रो. एसपी सिंह बघेल राजनीति के ही नहीं, खेलों के भी चतुर खिलाड़ी, सांसद खेल स्पर्धा के सभी परिणाम यहां देखें

BUSINESS NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के निर्देशन में चल रही चार दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का दूसरा दिन रोमांचक रहा। ओलंपियन व अर्जुन पुरस्कार विजेता एमपी सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रो.एसपी सिंह बघेल ने कई खेलों में हाथ आजमाया। उन्होंने जता दिया कि वे राजनीति के ही चतुर खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि तमाम खेलों के भी खिलाड़ी हैं। दूसरे दिन के 12 खेलों में मुकाबले हुए। टेबल टेनिस खेल के मुकाबले फाइनल दौर में पहुंच गए। अन्य खेलों में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला। 23 नवम्बर से भारोत्तोलन और कुश्ती के मुकाबले भी शुरू होंगे। सभी खेल एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में खेले जा रहे हैं।

नोएडा से विशेष रूप से सपरिवार आए एमपी सिंह को अपने बीच पाकर स्टेडियम में मौजूद हजारों खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े। केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और उनकी पत्नी मधु बघेल ने स्वागत किया। एमपी सिंह और उनकी पत्नी ने स्टेडियम में चल रहे लगभग हर खेल के खिलाड़ियों के पास पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया। पूर्व ओलंपियन एमपी सिंह सियोल ओलंपिक में भाग ले चुके हैं। 1989 वर्ल्ड कप क्वालीफायर टीम के कप्तान रहे हैं। वर्ष 189 चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं। वर्ष 1988 केन्द्र सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। हॉकी के मैदान पर पूर्व ओलंपियन का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हॉकी सचिव संजय गौतम ने अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय कराया। मुख्य समन्वयक दिगंबर सिंह धाकरे के नेतृत्व में वरिष्ठ खिलाड़ियों ने एमपी सिंह का अंग वस्त्र व मालाएं पहनाकर स्वागत किया। राजीव सोई ने उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस मौके पर एमपी सिंह ने आयोजन को सराहा और उम्मीद जताई कि आगरा में खेल सुविधाओं का विकास होगा। केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर बघेल ने आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कीड़ाधिकारी 88 वर्षीय मनमोहन अस्थाना को भी सम्मानित किया। स्वागत करने वालों में हरि सिंह यादव, सुधीर नारायण, मधु बघेल, समाजसेवी नीलू धाकरे, दिनेश मित्तल, प्रांशु दुबे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, अजय चौहान, खलील अहमद समेत अनेक लोग शामिल थे।

दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार हैं-

हैंडबॉल

पुलिस क्लब ने महाराजा अग्रसेन क्लब को 11-01 से हराया। आरबीएस इंटर कॉलेज ने आर्मी स्कूल को 14-05 से हराया। जी एल ए क्लब ने एसएस कॉन्वेंट को 14-02 से हराया। आरबीएस इंटर कॉलेज ने यूएस क्लब को 13-06 से हराया। एयरो क्लब में होली पब्लिक स्कूल को 9-02 से हराया। निर्णायकों में डॉक्टर हरीश कुमार, भुवनेश, राजीव, दिलशाद, राजेश, ललित, नीरज आदि थे।

टेबल टेनिस

पुरुष वर्ग में शिवम चौरसिया, मौलिक चतुर्वेदी, गौरव रावत, अंकुश कपूर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इनमें सुब्रत और गौरव फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। पुरुष युगल में विशाल और सौरभ, सुब्रत और श्रीधर की जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आशुतोष और गौरव भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। आज के मैच का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने किया।

एथलेटिक्स

भाला फेंक के महिला वर्ग में बबीता सिंह प्रथम, खुशी द्वितीय, निधि तृतीय रही। पुरुष वर्ग में पुनीत प्रथम, प्रेम शंकर द्वितीय, सुधीर सिंह तृतीय रगहे। पंद्रह सौ मीटर दौड़ महिला वर्ग में शिवानी प्रथम, रोशनी द्वितीय, कीर्ति तृतीय रहीं। पुरुष वर्ग में विवेक प्रथम, दीपक द्वितीय, मनोज तृतीय रहे। आज के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बघेल की पत्नी मधु बघेल, विशष्ट अतिथि नीलू धाकरे व निष्ठा शर्मा रहीं।

हॉकी

पहले मैच में ओम क्लब ने स्टेडियम रेड को 11-01 से हराया। दूसरे मैच में आर्मी 11 ने आरया क्लब को 2-0 से हराया। बालिकाओं के बीच हुए तीसरे मैच में कैंट इंटर कॉलेज ने छलेसर को 7-02 से हराया। बालकों में फ्रेंड्स क्लब ने कृष्णा कॉलेज को 6-01 से हराया। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन एमपी सिंह, आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी मनमोहन अस्थाना व केंद्रीय मंत्री बघेल थे। मैच का संचालन संजय गौतम, प्रशांत शुक्ला, शाहिद अली, अमित सक्सेना, मोहम्मद खलील, हॉकी प्रशिक्षक धर्मेश राजपूत, आस्था मोना, मधु ने किया

शूटिंग

एयर पिस्टल ओपन मैन आदित्य चौहान प्रथम एवं शिवम द्वितीय व शिवम शर्मा तृतीय स्थान पर चल रहे हैं। महिलाओं में तृप्ति प्रथम और वैष्णवी द्वतीय स्थान पर हैं। ओपन रायफल और पुरुष में वंश प्रथम, यश द्वितीय और अक्षय तृतीय स्थान पर हैं। महिलाओं में परी प्रथम और कृति द्वितीय स्थान पर हैं।

कबड्डी

आज के मैच में महिलाओं में स्टेडियम आगरा, बीडीकेएमवी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। उसके बाद स्टेडियम आगरा और किशन सिंह ने भी सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। पुरुषों में वी एस एकेडमी  और किशन सिह ने सेमी फाइनल में जीत दर्ज की। पुरुषों में वीएस एकेडमी, शुभ स्पोर्ट्स, स्टेडियम वी, खंदौली, चौधरी एकेडमी, बीएस मेमोरियल, जिम कबड्डी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बॉक्सिंग

कुल 40 मैच खेले गए और 145 प्रतियोगियों ने भाग लिया। अगले दौर में सात्विक प्रजापति, दुष्यंत बघेल, सनी गौतम, ध्वुव सत्यम, सूर्यांश, हिमांशु, विशाल, मनोज, शिवम, यश, हरवीर, मनोज राजपूत, सोनम, दीक्षा, पहुंचे।

वुशू

कुल 190 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन आरके क्लब, शक्ति मार्शल आर्ट क्लब, होली पब्लिक स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल, शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज, सेंट पैट्रिक्स, बी एस ग्लोबल एकेडमी, सेंट वीएस पब्लिक स्कूल, हिलमैन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने बढ़त बनाई। प्रथम दिन के मुकाबले संजय शर्मा और गौरव शर्मा विशिष्ट अतिथियों ने शुरू कराए।

वॉलीबॉल

महिला वर्ग में जलेसर. एपीएस विजय नगर, सेंट फ्रांसिस ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कोच के के शर्मा रहे। पुरुष वर्ग में शैलेंद्र सिंह टीम, सेंट जॉन्, क्लब, जगत फाउंडेशन क्लब ने अगले दौर में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि मधु बघेस, निक्की शर्मा, रणजी खिलाड़ी सुशील जोशी रहे।

बास्केटबॉल

महिला वर्ग में डीपीएस, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, कैंट, सेंट पीटर्स, गायत्री गायत्री पब्लिक स्कूल ने अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में स्टेडियम टीम, पुलिस क्लब और सेंड कॉनरेट की टीमें विजयी रहीं।

बैडमिंटन

आज के मैच में अथर्व रावत, प्रांजल पुरी, शुभम, सौरभ, नमन, तन्मय, सागर, विवेक अभय, आर्यन, शिवम, रूद्र, अभिषेक, मयंक व राजीव ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

Dr. Bhanu Pratap Singh