फ़ोर्ब्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ यूक्रेन में चल रहे हमलों के बीच रूसी अरबपतियों ने क़रीब 90 अरब डॉलर गँवा दिए हैं.
फ़ोर्ब्स की इस रिपोर्ट में इयन मार्टिन ने रूसी समाचार एजेंसी तास के हवाले से बताया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के शीर्ष अरबपतियों की बैठक भी बुलाई है.
जब से रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का ऐलान किया है, जब से शेयर बाज़ार भी धड़ाम से गिरे हैं. इस कारण भी लोगों को बड़ा नुक़सान हुआ है. इस बीच अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने भी अपनी पाबंदी में रूस के बैंकों और अरबपतियों को निशाना बनाया है. उनकी संपत्ति फ़्रीज कर दी गई है और उनके आने जाने पर भी रोक लगा दी गई है.
फ़ोर्ब्स ने आँकड़ों के आधार पर ये जानकारी दी है कि 16 फरवरी से रूसी अरबपतियों ने क़रीब 90 अरब डॉलर गँवा दिए हैं. इनमें से क़रीब 39 अरब डॉलर का नुक़सान सिर्फ़ गुरुवार को ही हुआ है. ब्लूमबर्ग ने भी यही रिपोर्ट दी है. रूस का शेयर बाज़ार 33 फ़ीसदी गिर गया है जबकि डॉलर के मुक़ाबले रुबल की क़ीमत रिकॉर्ड स्तर पर नीचे चली गई है. फ़ोर्ब्स ने बताया है कि रूस के जिन अरबपतियों को भारी नुक़सान हुआ है,उनमें हैं- एलेक्पेरोफ़, मिखेल्सन, मोरदाशोफ़, पोतेनिन और केरिमोफ़.
-एजेंसियां
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025