भारत के वारेन बफेट के रूप में पहचाने जाने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला समर्थित बजट एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने अपनी योजनाओं का खुलासा किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की उड़ान सेवाएं जून महीने से शुरू होने की संभावना है।
लाइलेंस लेने का काम तेजी से जारी
अकासा एयर के मुख्य कार्यकारी विनय दुबे ने का कि अपना परिचालन शुरू करने के लिए एयरलाइन नागरिक उड्ययन मंत्रालय और नागरिक उड्ययन महानिदेशालय (डीजीसीए) से सभी प्रासंगिक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए तेज से काम कर रही है। हालांकि उन्होंने इस तरह की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है कि आखिर सेवाओं की शुरूआत में कंपनी किन शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी।
बेड़े का किया जाएगा विस्तार
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर 2021 में ही आकासा एयर ने 72 बोइंग 737 मैक्स जेट विमानों का ऑर्डर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य लॉन्च के एक साल के भीतर ही अपने बेड़े में 18 विमान शामिल करने का है। इसके साथ ही अकासा एयर ने पांच साल में अपने बेड़े में 72 विमान शामिल करने की योजना तैयार की है। इसमें कहा गया है कि कंपनी को आने वाले महीनों में विमान के पहले बैच की डिलीवरी मिलने की संभावना है।
अक्तूबर में मिल गई थी एनओसी
यहां बता दें कि पिछले साल अक्तूबर 2021 में सरकार की ओर से अकासा एयरलाइन की पैरेंट कंपनी एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से प्रारंभिक मंजूरी (एनओसी) मिली थी। एनओसी के मिलने के बाद किसी एयरलाइन को एयर ऑपरेटर का परमिट (एओपी) प्राप्त करने में तकरीबन छह महीने का समय लगता है। विनय दुबे के अनुसार इंतजार खत्म होने वाला है और जून में एयरलाइन के विमान उड़ान भर सकते हैं।
-एजेंसियां
- Agra News: भीषण गर्मी की तपिश में सेवा की ठंडक, सेवा आगरा का अभिनव प्रयास - April 25, 2025
- Agra News: अतिथि देवो भव की भावना शर्मसार, ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों से मनी एक्सचेंजर ने की बदसलूकी, शिकायत दर्ज - April 25, 2025
- Surat Spine Expert Dr. Gaurav Khandelwal Honored by Gujarat CM for Spinal Care - April 25, 2025