नई दिल्ली। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने कोरिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। गुरुवार (सात अप्रैल) को सिंधू जापान की आया ओहोरी और श्रीकांत ने इजराइल के मिशा जिल्बरमैन के खिलाफ जीत हासिल की।
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने कोरिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। गुरुवार (सात अप्रैल) को सिंधू जापान की आया ओहोरी और श्रीकांत ने इजराइल के मिशा जिल्बरमैन के खिलाफ जीत हासिल की। दूसरी ओर, युवा लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ को दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा।
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने ओहोरी के खिलाफ सीधे गेमों में जीत हासिल की। उन्होंने 26वें नंबर की जापानी खिलाड़ी को 21-15, 21-10 से हराया। सिंधू अब तक ओहोरी के खिलाफ करियर में नहीं हारी हैं। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच 12 मैच खेले गए हैं। कोरिया में सिंधू को तीसरी वरीयता मिली है। अगले दौर में उनका मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा। दोनों खिलाड़ी पिछले महीने स्विस ओपन के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं। उस मुकाबले में सिंधू ने बुसानन को हराया था।
सिंधू ने इस सत्र में अब तक दो टूर्नामेंट जीते हैं। उन्होंने स्विस ओपन के अलावा सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। सिंधू और बुसानन के बीच अब तक 17 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान सिंधू को 16 मैचों में जीत हासिल हुई है। बुसानन को सिर्फ एक जीत मिली है।
श्रीकांत की बात करें तो उन्होंने भी सिंधू की तरह सीधे गेमों में जीत हासिल की। श्रीकांत ने मिशा जिल्बरमैन को 21-18 21-6 से शिकस्त दी। अगले मैच में उनका मुकाबला कोरिया के सोन वान हो से होगा। सोन वान हो को खिताब का दावेदार माना जाता है। वे पहले दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी रह चुके हैं।
-एजेंसी
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026