छात्रों के विरोध के बीच डीयू प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने बुधवार को घोषणा की कि यूनिवर्सिटी 17 फरवरी को फिर से खुल जाएगा। अब्बी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज शाम तक कुलपति की ओर से एक अधिसूचना जारी की जाएगी। एबीवीपी के नौ कार्यकर्ताओं ने कॉलेज फिर से खोलने की मांग को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में भूख हड़ताल की थी। वामपंथी कार्यकर्ता भी बुधवार को परिसर में ऑफलाइन कक्षाओं की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश सिंह ने मंगलवार को कहा था कि तैयारियों का जायजा लेने के बाद यूनिवर्सिटी फिर से खुलेगी। उन्होंने कहा था कि विरोध करने वाले छात्र “अनावश्यक रूप से बेसब्र” होते जा रहे थे और इतने बड़े निर्णय के लिए कई फैक्टर्स पर विचार करने की आवश्यकता थी।
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में सामान्य कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से एक छात्र ने मंगलवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया था। वहीं, छात्रों ने सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति (वीसी) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। छात्रों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया तथा उनसे मारपीट की। बहरहाल, पुलिस ने उनके दावों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों को परिसर से हटाने के बाद तत्काल रिहा कर दिया गया।
प्रदर्शन का आयोजन करने वाले स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इडिया ने दावा किया कि प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे उसके कार्यकर्ताओं के साथ कुलपति कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने ‘बर्बर तरीके से मारपीट’ की। छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के पुरुष अधिकारियों ने उनकी तीन महिला कार्यकर्ताओं से मारपीट की।
इन दावों को खारिज करते हुए पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने एक बयान में कहा कि डीयू प्राधिकारियों के अनुरोध पर वीसी कार्यालय के बाहर से कुछ प्रदर्शनकारियों को हटाया गया और जब परिसर खाली हो गया तो उन्हें तुरंत रिहा कर दिया गया।
-एजेंसियां
- ताजमहल पर वीकेंड को उमड़ी भारी भीड़, पार्किंग और सड़क पर जाम, विदेशी सैलानी भी पहुंचे भारी संख्या में - October 26, 2025
- Agra News: ताजमहल के आसपास पर्यटकों को ठगने वाले 6 दलाल गिरफ्तार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन - October 26, 2025
- मुंबई के फोर बंगले गुरुद्वारा में दिखेगी सेवा और श्रद्धा की जुगलबंदी - October 26, 2025