Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। महिलाओं के प्रति हिंसा को रोकने के लिए सरकार गंभीर है। मिशन नारी शक्ति इसी के तहत चलाया जा रहा है। इस सख्ती का असर हर जगह देखने को मिल रहा है। सरकार के निर्देशों और पुलिस प्रशासन की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पत्नी द्वारा पति के खिलाफ की गई मारपीट की शिकायत को पुलिस ने इतनी गंभीरता से लिया कि पति को एम्बूलेन्स से महिला थाने पहुंचना पडा। एम्बूलेंस में ही महिला पुलिस ने मारपीट के आरोपी से कागजी कार्रवाही पूरी कराई। अब उसे तीन दिसम्बर को आने के लिए कहा गया है।
आरोपी पुलिस की ओर से सख्ती की गई तो वह एम्बूलेंस से थाने पहुंचा
मामला थाना शहर कोतवाली का है। शहर कोतवाली के शास्त्री नगर निवासी मनीष के खिलाफ पत्नी ने महिला थाने में लाठी डंडे से उसके और उसकी मां के साथ मारपीट करने का अरोप लगाया था। महिला थाने में मामले को गंभीरता से लिया गया। मनीष को थाने आने के लिए कहा गया। शुरूआत में तो मनीष ने अपनी विवषता बताई, जब पुलिस की ओर से सख्ती की गई तो वह एम्बूलेंस से थाने पहुंचा। आरोपी को लेकर एम्बूलेंस थाने के आगे रूकी और थाना पुलिस को बताया गया कि आरोपी एम्बूलेन्स में हैं।
मनीष के मुताबिक उसके अंदर इनती शक्ति नहीं है कि वह मारपीट कर सके
आरोपी को इस हालत में देख कर थाना पुलिस भी अचरज में पड गई। मनीष ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में उसके हाथ और पैर टूट गये थे। रीढ की हड्डी में भी कई जगह फ्रैक्चर है। वह तभी से बिस्तर पर पडा है और अपना इलाज करा रहा है। वहीं शिकायत करने वाला पीडित पक्ष थाने नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस नमीष से कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराने के बाद उसे दूसरे पक्ष के मौजूद नहीं होने की स्थिति में तीन दिसम्बर को दोबारा थाने आने की हिदायत देकर वापस भेज दिया। मनीष के मुताबिक उसके अंदर इनती शक्ति नहीं है कि वह मारपीट कर सके। उसकी पत्नी को ऐसी हालत में उसका साथ देना चाहिए था, जबकि थाने के चक्कर काटने पड रहे हैं।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025