Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचार “विजन कर्मयोगी“ के अंतर्गत देश के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का संकल्प साकार हो रहा है। भारत सरकार के विभिन्न विभागों के संयुक्त रोजगार देने के प्रयासों के क्रम में पांचवा रोजगार मेले का आयोजन सूरसदन प्रेक्षागृह में किया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री, दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन विभाग, भारत सरकार डॉ. संजीव कुमार बालियान ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंत्री का पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे रोजगार के प्रयासों पर एक लघु फिल्म दिखाई गई। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर लाइव प्रसारण में 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। देश भर के 45 स्थानों से लाइव जुड़े नियुक्त अभ्यर्थियों को सम्बोधित किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने जनपद में नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। जनपद में कुल 321 नियुक्ति पत्र वितरित किये गये, जिसमें डाक विभाग में 141, रेल विभाग में 163, डिफेंस डिपार्टमेंट में 13, बीएसएफ में 1, सीएसडी में 1, पंजाब नेशनल बैंक 2 नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

इस मौके पर डॉ. बालियान ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पिछले वर्ष अक्टूबर में विभिन्न विभागों के खाली पदों का रिव्यू किया।था सभी पदों को निष्पक्ष, पारदर्शी तथा समयबद्ध रूप से भरने के लिये रोजगार मेले आयोजन का विचार किया। आजादी के बाद इतनी तेज गति से पहली बार रोजगार के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। पहले भारत सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिये प्रक्रिया में 2 से 3 वर्ष लगते थे, जिससे हर वर्ष 10 से 15 लाख पद खाली ही रहते थे। प्रधानमंत्री ने सभी केन्द्रीय विभागों को उनके यहां खाली पदों का विवरण मांगकर तेज प्रक्रिया से उन्हें भरने का टास्क दिया।
उन्होंने बताया कि अब तक 5 से 6 लाख नौकरियां केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार मेले के माध्यम से दी जा चुकी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दिसम्बर 2023 तक 10 लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा। उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों से कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि भारत सरकार की सेवा में आकर जनता के कार्यों को करने का मौका मिल रहा हैय़। पहले सरकारी कर्मचारी टाइम पर ऑफिस नहीं आते थे। अपने कार्य की जिम्मेदारी कम समझते थे। मोदी सरकार आने के बाद अब कार्य संस्कृति बदली है। आज प्रत्येक मंत्रालय 10 से 12 घंटे कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद कर्मचारियों की जवाबदेही व कार्य करने की कल्चर बदली है।
डॉ. बालियान ने कहा कि आज विश्व में श्रीलंका, पाकिस्तान दिवालिया होने के कगार पर है, अमेरिका तथा अन्य यूरोपीय देशों में बैंक डूब रही हैं व प्राइवेट तथा सरकारी कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, लेकिन विश्व में भारत प्रथम देश है जहां प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख सरकारी नौकरी दी जा रही है। उन्होंने नियुक्ति प्राप्त सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनायें दीं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश की तरक्की में भागीदार बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ. जी.एस. धर्मेंश, चौधरी बाबूलाल, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, छोटेलाल वर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, पोस्ट मास्टर जनरल राजीव उमराव आदि मौजूद रहे।
- Agra News: परिषदीय विद्यालयों के खुलने का समय प्रात: 7.30 बजे का लेकिन 8 बजे तक लटका रहता है ताला, सीडीओ की जांच में खुलासा - April 26, 2025
- Agra News: नारकीय जीवन जीने को मजबूर हुए न्यू लॉयर्स कॉलोनी के लोग, सड़कों पर फैला बदबूदार मलबा और सीवर का गंदा पानी - April 26, 2025
- Agra News: यमुना किनारा रोड पर झाड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - April 26, 2025