प्रधानमंत्री मोदी और ज़ेलेंस्की के बीच यूक्रेन संकट पर 35 मिनट हुई बात

NATIONAL


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से आज फोन पर बातचीत की है। यह फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर गंभीर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। सरकार के सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने सुमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से सहयोग की अपेक्षा की है।
पुतिन को भी फोन करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही दोपहर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। मोदी की पुतिन और जेलेंस्की से बात ऐसे समय में हो रही है, जब रूस के हमले से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हुए थे। भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चलाकर अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत हरसंभव प्रयास कर रहा है।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद मोदी और पुतिन के बीच आज तीसरी बार बातचीत होगी जबकि जेलेंस्की से उनकी दूसरी बार बात हुई है। भारत ने रूस और यूक्रेन के नेताओं से युद्ध को तत्काल समाप्त करने और बातचीत-कूटनीति के जरिए मतभेदों को दूर करने की अपील की है।
क्या चाहते हैं पुतिन?
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने बताया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के अपने समकक्ष से कहा है कि यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई को तभी रोका जा सकता है, जब कीव दुश्मनी खत्म कर दे और रूस की सभी मांगों को मान ले। पुतिन ने यूक्रेन के असैन्यीकरण के अलावा वहां अहम पदों पर तैनात कुछ लोगों को हटाने, क्रीमिया और पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी क्षेत्रों पर रूसी कब्जे को मान्यता देने की मांग सामने रखी है।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh