Brajesh pathak

उद्यमियों और वैज्ञानिकों के साथ विशेष सत्र के बाद साझेदारी का ब्लू प्रिंट हुआ तैयार

BUSINESS

उद्यमियों और वैज्ञानिकों के साथ विशेष सत्र के बाद साझेदारी का ब्लू प्रिंट हुआ तैयार

यूपी में दुग्ध अनुसंधान केंद्र खोलने को लेकर रखा प्रस्ताव, जल्द लगेगी मुहर

Lucknow, Uttar Pradesh, India. दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और ब्राजील अपनी विशेष वैश्विक पहचान बनाएंगे। सोमवार को डेयरी और पशु पालन उद्योग से जुड़े उद्यमियों के साथ विशेष सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में इस साझेदारी का ब्लूप्रिंट तैयार हुआ। जल्द ही इस पर औपचारिक मुहर लग जाएगी।

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर इन दिनों डिप्टी सीएम ब्राजील के दौरे पर हैं। विभिन्न व्यापारिक सेक्टरों के उद्यमियों से मुलाकात के साथ ही उन्होंने डेयरी एवं पशुपालन से जुड़े उद्यमियों व वैज्ञानिकों के साथ विशेष सत्र में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्ता की। उन्होंने बताया कि आज से करीब 40 वर्ष पहले गिर गाय भारत से ब्राजील आई थी। ब्राजील के वैज्ञानिकों ने इस ब्रीड में जेनेटिक बदलाव कर एक नई नस्ल तैयार की, जो 25 से 80 लीटर तक दूध दे रही है।

डिप्टी सीएम ने ब्राजील के दिग्गज वैज्ञानिक प्रो. रुनालदो से यूपी में भी एक रिसर्च सेंटर खोलने का अनुरोध किया। बहुत जल्द इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।

विशेष चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। ब्राजील और यूपी डेयरी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर काफी काम कर सकते हैं। ब्राजील के वैज्ञानिक डॉ. एस. गुस्ताओ, प्रो. फर्नांडो, प्रो. रूडालोफा भी इस चर्चा के दौरान शामिल रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh