उर्दू शायरों के बड़े नामों में से एक राही मासूम ऱजा का जन्म गाजीपुर जिले के गंगौली गांव में 01 सितंबर 1925 को हुआ था और इंतकाल 15 मार्च 1992 के दिन हुआ।
बचपन में ही पोलियो हो जाने के कारण उनकी पढ़ाई कुछ सालों के लिए छूट गयी लेकिन इंटरमीडियट करने के बाद वह अलीगढ़ आ गये और यहीं से एम ए करके उर्दू में ‘तिलिस्म-ए-होशरुबा’ पर पीएचडी की। पीएचडी करने के बाद राही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग के प्राध्यापक हो गये और अलीगढ़ के ही एक मुहल्ले बदरबाग में रहने लगे। अलीगढ़ में रहते हुए ही राही ने अपने भीतर साम्यवादी दृष्टिकोण का विकास कर लिया था और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बन गए। अपने व्यक्तित्व के इस निर्माण-काल में वे बड़े ही उत्साह से साम्यवादी सिद्धान्तों के द्वारा समाज के पिछड़ेपन को दूर करना चाहते थे और इसके लिए वे सक्रिय प्रयत्न भी करते रहे थे।
1968 से राही बम्बई में रहने लगे थे। वे अपनी साहित्यिक गतिविधियों के साथ-साथ फिल्मों के लिए भी लिखते थे जो उनकी जीविका का प्रश्न बन गया था। राही स्पष्टतावादी व्यक्ति थे और अपने धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रीय दृष्टिकोण के कारण अत्यन्त लोकप्रिय हो गए थे। यहीं रहते हुए राही ने आधा गांव, दिल एक सादा कागज, ओस की बूंद, हिम्मत जौनपुरी उपन्यास व 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर अब्दुल हमीद की जीवनी छोटे आदमी की बड़ी कहानी लिखी। उनकी ये सभी कृतियाँ हिंदी में थीं। इससे पहले वह उर्दू में एक महाकाव्य 1857 जो बाद में हिन्दी में क्रांति कथा नाम से प्रकाशित हुआ तथा छोटी-बड़ी उर्दू नज़्में व गजलें लिखे चुके थे। आधा गाँव, नीम का पेड़, कटरा बी आर्ज़ू, टोपी शुक्ला, ओस की बूंद और सीन ७५ उनके प्रसिद्ध उपन्यास हैं। पिछले कुछ वर्षों प्रसिद्धि में रहीं हिन्दी पॉप गायिका पार्वती खान का विवाह इनके पुत्र नदीम खान, हिन्दी फिल्म निर्देशक एवं सिनेमैटोग्राफर से हुआ था।
-एजेंसियां
- World Liver Day 2025: Best Doctors share tips to keep your Liver Healthy - April 19, 2025
- Agra News: दो माह बाद अपनों से मिलकर रोई कोटा बेची गई किशोरी, 3.70 लाख में मानव तस्करों ने था बेचा - April 19, 2025
- भारत में हो रहा है एक नई स्टार्टअप क्रांति का आग़ाज़, एस.एस.के. भारत ग्रुप का एक ऐतिहासिक कदम - April 19, 2025