Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. एमडी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत आगरा के एनएसएस स्वयंसेवकों ने तृतीय शिविर लगाकर “पुराने वस्त्रों का गरीब एवं असहाय लोगों के लिए निशुल्क वितरण” किया।
एनएसएस स्वयंसेवक वर्षभर पुराने वस्त्रों को एकत्रित कर उनको धोकर और प्रेस करके गरीब लोगों को निशुल्क वितरण करते हैं। इस प्रकार का शिविर स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक वर्ष लगाया जाता है।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीएल जैन ने वस्त्रों को बांट कर किया। शिविर का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन एवं रतन सेन जैन ने किया। प्रिंस शर्मा, देवांश, सूर्यांश, विशाल कुमार, अमन अग्रवाल आदि स्वयंसेवकों ने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025