उत्तर कोरिया ने 2017 के बाद से अपना सबसे बड़ा मिसाइल परीक्षण किया है. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7.52 बजे उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से यह परीक्षण किया गया.
जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने इस परीक्षण की आलोचना की है. इस महीने में यह सातवां परीक्षण है.
संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक और परमाणु हथियारों के परीक्षण से रोकने के लिए उस पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हुए हैं.
हालांकि, पूर्वी एशिया का यह देश लगातार प्रतिबंधों का उल्लंघन करता रहा है. देश के शीर्ष नेता किम जॉन्ग उन का कहना है कि वो देश की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा है कि रविवार को एक इंटरमीडिएट-रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) का परीक्षण किया गया जो कि नवंबर 2017 के बाद से सबसे बड़ा मिसाइल टेस्ट है.
जापान और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का अनुमान है कि मिसाइल ने 2,000 किलोमीटर की दूरी तय की और 30 मिनट में यह 800 किलोमीटर की दूरी तक गई. यह जापान सागर में जाकर गिरी.
अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया को क्षेत्र को अस्थिर करने की किसी भी हरकत से बाज़ आना चाहिए.
-एजेंसियां
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026