nitin kohali

जनसंदेश टाइम्स के होली मिलन में झूम-झूम कर नाचे नितिन कोहली, देखें तस्वीर

ENTERTAINMENT

श्रीमती वैजयंती देवी शिक्षा परिवार और परशुराम चौक स्थापना समिति ने कराया होली मिलन समारोह

नितेश शर्मा ने जरूरतमंद बच्चों को दिए होली के ढेर सारे उपहार, बालकों के चेहरे पर आई मुस्कान

 

Live Story time

Agra, Uttar Pradesh, India. फागुन का महीना शुरू होते ही ब्रज में होली के रंग बिखरने लगते हैं, होली का त्यौहार ऐसा रंगों का त्योहार जिसमें रंगों के साथ साथ मनो का मिलाप होता है। इसी क्रम में श्रीमती बैजंती देवी इंटर कॉलेज में बैजंती देवी शिक्षा परिवार और भगवान परशुराम चौक स्थापना समिति के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी, समाजवादी पार्टी के नेता नितिन कोहली और ज्ञानेंद्र गौतम, स्कूल के निदेशक नितेश शर्मा, परशुराम चौक समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और विद्यालय के संस्थापक विद्या शंकर शर्मा  के चित्र  समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुभारंभ के उपरांत भगवान राधा कृष्ण के मयूर नृत्य ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर शहर भर के प्रमुख गणमान्य लोगों को आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह, पटका और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

bhanu pratap singh agra
बेसहारा बच्चों के सहारा बने नितेश शर्मा, होली पर बच्चों के साथ अन्य अतिथि भी हैं।

होली मिलन समारोह के अवसर पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को आयोजन समिति की ओर से पिचकारी रंग गुलाल और मिष्ठान्न भेंट किया गया। 100 से ज्यादा बच्चों के चेहरों पर उस समय मुस्कान छा गई जब उनके हाथों में होली के त्योहार का उपहार मिला। स्कूल के निदेशक नितेश शर्मा ने बताया कि होली का त्योहार तभी सार्थक होता है जब समाज के हर वर्ग के चेहरे पर खुशी हो। इस मौके पर झुग्गी झोपड़ी से आए बच्चों को लजीज व्यंजन का भी रसपान कराया गया। तपेश शर्मा ने कहा भारतीय संस्कृति में त्योहारों की परंपरा मेल मिलाप की है। जब हमारी मदद से किसी के चेहरे पर हंसी आती है तो सही मायने में यही त्योहार होता है।

डॉ. भानु प्रताप सिंह आगरा
समाजसेवी राजेश खुराना, सपा नेता ज्ञानेन्द्र गौतम, कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि महाराज, नितेश शर्मा, नितिन कोहली,  डॉ. भानु प्रताप सिंह, विपिन शर्मा आदि।

होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। राधा कृष्ण की होली के साथ मयूर नृत्य कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बना रहा। आज बिरज में होली रे रसिया गीत पर कार्यक्रम में आए अतिथि और गणमान्य लोग तालियां बजाने के साथ झूमने पर मजबूर हो गए। समाजवादी पार्टी के नेता नितन कोहली ने कन्हैया जी के साथ झूम कर नृत्य किया। वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने रंग रसिया थीम पर राधा कृष्ण के मनोहर स्वरूपों के साथ नृत्य कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। हास्य कवि दिनेश अगरिया ने बृज भाषा में पति-पत्नी की होल पर नोक-झोंक से सबको हँसाया।

डॉ. भानु प्रताप सिंह
टूंडला से आए पत्रकार अरुण रावत का सम्मान करते डॉ. भानु प्रताप सिंह।

होली मिलन समारोह में आईएमए के सचिव डॉ. पंकज नगायच, समाजसेवी राजेश खुराना, भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित, परशुराम चौक समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा, रंगकर्मी अलका सिंह, पार्षद सुषमा जैन, राधा शर्मा, पार्षद श्रवण कश्यप, विद्यालय के प्रबंधक योगेश शर्मा, प्रणव ठाकुर, अर्जुन उदैनिया, मनोज शर्मा, नरेश दीक्षित, जितेंद्र भारद्वाज, राजकुमार पथिक, कुलदीप शर्मा, हनी ठाकुर, आदि गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।

 

डॉ. पंकज नगाइच
सपा नेता नितिन कोहली, आईएमए के सचिव डॉ. पंकज नगाइच और आप की नेता डॉ. हृदेश चौधरी का सम्मान।
नितेश शर्मा
कार्यक्रम के अंत में नितेश शर्मा का सम्मान तो बनता है।
Dr. Bhanu Pratap Singh