चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव में इस बार 543 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। 13 मई को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा। 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्कम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने कहा कि हम चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार युवा वोटर अच्छी संख्या में हैं। 18 से 19 साल की 85 लाख महिला वोटर हैं। 19-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर हैं। 1.8 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे। इसस बार 85 साल के वोटर घर से ही वोट दे सकेंगे।
करीब 97 करोड़ वोटर
इस बार करीब 96.88 करोड़ वोटर 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 49 करोड़ 72 लाख पुरुष मतदाता हैं। वहीं, 47.1 करोड़ महिला वोटर हैं। भारत में अमेरिका की तुलना में लगभग चार गुना अधिक वोटर हैं। देश में कुल वोटरों की संख्या यूरोप के देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक है। इस बार वोटर लिस्ट में 2.3 करोड़ नए मतदाता जुड़े हैं। इस बार लोकसभा चुनाव कराने में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024 की प्रमुख तारीखें
चरण चुनाव की तारीख
पहला 19 अप्रैल
दूसरा 26 अप्रैल
तीसरा 7 मई
चौथा 13 मई
पांचवा 20 मई
छठा 25 मई
सातवां 1 जून
लोकसभा 2024 चुनाव का फेज वाइज शेड्यूल
फेज-1 तारीख
नोटिफिकेशन 20 मार्च
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च
मतदान 19 अप्रैल
रिजल्ट 4 जून
फेज-2 तारीख
नोटिफिकेशन 28 मार्च
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल
मतदान 26 अप्रैल
रिजल्ट 4 जून
फेज-3
फेज-3 तारीख
नोटिफिकेशन 12 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल
मतदान 7 मई
रिजल्ट 4 जून
फेज-4 तारीख
नोटिफिकेशन 18 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल
मतदान 13 मई
रिजल्ट 4 जून
फेज-5
फेज-5 तारीख
नोटिफिकेशन 26 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 मई
नामांकन पत्रों की जांच 4 मई
मतदान 20 मई
रिजल्ट 4 जून
फेज-6
फेज-6 तारीख
नोटिफिकेशन 29 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई
नामांकन पत्रों की जांच 7 मई
मतदान 25 मई
रिजल्ट 4 जून
फेज-7 | तारीख |
नोटिफिकेशन | 7 मई |
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख | 14 मई |
नामांकन पत्रों की जांच | 15 मई |
मतदान | 1 जून |
रिजल्ट | 4 जून |
26 विधानसभाओं में उपचुनाव भी होंगे
चुनाव आयोग ने 26 विधानसभा में उपचुनाव होने की घोषणा की। बिहार गुजरात हरियाणा झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तमिलनाडु राज्य शामिल हैं। चार राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। सिक्किम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होगें। इन राज्यों में लोकसभा के लिए ही वोटिंग होगी। आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगी।
-एजेंसी
- जन्माष्टमी के अवसर पर सूरत के नेहल और तुषार देसाई परिवार ने भगवान द्वारकाधीश को वाघा और श्रृंगार अर्पित किया - August 21, 2025
- Causes of cardiovascular disease and how to prevent – By Dr Nityanad Tripathi - August 21, 2025
- Agra News: महिला ने थाने में घुसकर प्रभारी के साथ की अभद्रता…फिर वीडियो वायरल कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - August 21, 2025