punjabi folk dance

Tension Free रहना है तो आज पंजाबी लोकनृत्य देखिए, नोट कीजिए समय, देखें वीडियो

ENTERTAINMENT

Agra, Uttar Pradesh, India. नृत्य, संगीत, गायन, वादन, ललितकला और नाटक के लिए  समर्पित नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए) हर साल अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का आयोजन करता है। सातवां अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव की तारीख अभी घोषित नहीं की गयी है लेकिन आयोजन शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में मस्ती भरा पंजाबी लोकनृत्य 27 फरवरी, 2022 को रतन हीरा रिसोर्ट, पश्चिमपुरी, सिकंदरा, आगरा (कारगिल पेट्रोल पम्प और पश्चिमपुरी चौराहा के बीच) में होगा। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंजाबी लोक कलाकारों का समूह आ रहा है। समय है अपराह्न तीन बजे से। यह ऐसा आयोजन है जो आपके सारे तनाव पर लेगा। आप चाहें तो स्वयं भी भांगड़ा कर सकते हैं।

7वें अंतर्राष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव के अंतर्गत नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा पोस्टर विमोचन रतन हीरा रिसॉर्ट एंड गार्डन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। पोस्टर विमोचन में ए मुख्य अतिथि डॉ. आनंद टाइटलर, जनसंदेश टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा, कार्यकारी संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह, एनएआई के संपादक  अरविंद सिंह, एसके बग्गा, लालाराम तैनगुरिया आदि शामिल हुए।

स्वागत कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आनंद टाइटलर ने बताया कि 26 फरवरी को अपराह्न 3 बजे से  पंजाबी कलाकारों का 21 सदस्यी दल स्थानीय रतन हीरा रिसोर्ट में अपनी अद्भुत प्रतिभा के रंग बिखेरेगा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है। सभी कलाप्रेमी इस अनोखे कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

एनटीए के संरक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि कोविड काल के बाद परिस्थिति लगभग सामान्य हो गई हैं। इस बार आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव को और भी भव्यता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य का अवसर है जब ताजनगरी में पूरे पंजाब की विशुद्ध संस्कृति का रंग बरसेगा और शहर भर के लोग इस परम आनंद की प्राप्ति करेंगे।

संरक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि भारतीय लोक संस्कृति एवं कलाओं में पंजाबी कल्चर अपनी एक अनोखी छटा बिखेरने में सबसे अग्रणी है। सभी संस्कृतिकर्मी कार्यक्रम का लाभ लें।

NTA agra

संयोजक अलका सिंह ने बताया कि तंजानिया, जर्मनी, मलेशिया, योरोप, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि 2 दर्जन से अधिक देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद पंजाब फोक आर्ट सेंटर, गुरदासपुर के कलाकारों का दल डायरेक्टर हरमनप्रीत सिंह के निर्देशन में लुडड्डी, जिंदवा एवं भांगड़ा की लाइव प्रस्तुति ढोल नगाड़ों के साथ देंगे। ताजनगरी से शामिल होंगे पंजाबियत की शान कुसुम मिड्ढा के संयोजन में महिला पंजाबी सेवा मंच एवं श्री बांके बिहारी मानव सेवा समिति के सदस्य। कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहेगा गुरुद्वारा दुःख निवारण गुरु का ताल का। यह कार्यक्रम एनटीए आगरा के फेसबुक पेज से लाइव भी किया जायेगा।

इस मौके पर नटरांजलि टीम से शामिल रहे लालाराम तैनगुरिया, एसके बग्गा, रोहित कत्याल, हरीश लालवानी, टोनी फास्टर, ललित बंसल, सोमा सिंह, अनीता गौतम, दुर्गेश पांडे, सौरभ सिंह एवं नन्हा रॉकस्टार खुशनव।

Dr. Bhanu Pratap Singh