रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सपने पर पानी फेर सकते हैं चोटिल खिलाड़ी

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सपने पर पानी फेर सकते हैं चोटिल खिलाड़ी

SPORTS


श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 से ठीक पहले युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ कलाई की चोट की वजह से सीरीज से ही बाहर हो गए। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। पिछली दो सीरीज पर नजर डालेंगे तो भारत के आधा दर्जन खिलाड़ी घायल हैं और या तो बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकैडमी NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं या फिर घर आराम कर रहे हैं। यह इसलिए भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए टेंशन की बात है, क्योंकि उसे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करनी है और दावेदार खिलाड़ी खेल ही नहीं पा रहे हैं। इस बात कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के सपने पर पानी फेर सकता है। बता दें कि टीम इंडिया के मैच विनर्स में शामिल रहे हार्दिक पंड्या अब तक फिटनेस नहीं पा सके हैं।
​केएल राहुल
टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 फरवरी, 2022 को खेले गए दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। इसकी वजह से वह आखिरी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद वह टी-20 सीरीज भी बाहर हो गए थे। श्रीलंका सीरीज के लिए भी फिट नहीं हुए।
​अक्षर पटेल
हाल ही में कोविड -19 से उबरने के बाद अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने की तैयारी कर रही रहे थे कि चोटिल हो गए। उन्हें बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाना पड़ा। फिलहाल वह रिहैब से गुजर रहे हैं।
​सूर्यकुमार यादव
मिडल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए। 31 वर्षीय इस बल्लेबाज के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हैं और उन्हें इस सीरीज के लिए अनफिट बताया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के तीसरे मैच में फील्डिंग दौरान उन्हें चोट लगी थी। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।
​दीपक चाहर
दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में ओपनर्स को आउट करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। वह कोलकाता में अपना दूसरा ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे। उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। चाहर भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे।
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में ओपनिंग का मौका मिला था। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भी मौका मिल रहा था, लेकिन वह मैच से पहले अपनी कलाई चोटिल करा बैठे। इस वजह से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
रविचंद्रन अश्विन
सीनियर स्पिनर अश्विन साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने उनके नाम की घोषणा की कहा कि अगर फिट हुए तो खेलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उनकी कलाई और एड़ी में चोट आई थी।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh