अमेरिका के लास वेगस स्थित एमजीएम ग्रैंड मारक्वी बॉलरूम में 64वें ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भारत के संगीतकार रिकी केज को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाज़ा गया है, ये दूसरी बार है जब केज को ग्रैमी मिला है.
उन्हें ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ का अवॉर्ड अमेरिकी रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ मिला है.
ये अवॉर्ड उनके एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए दिया गया है.
ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए केज ने लिखा, “हमारे एल्बम डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिए जाने के लिए बहुत आभारी हूं. मेरे बगल में जो शख़्स खड़े हैं, इस जीते-जागते लीजेंड- स्टीवर्ट कोपलैंड से मुझे प्यार है. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार! यह मेरा दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है और स्टीवर्ट का छठा अवॉर्ड है.”
रिकी केज का जन्म अमेरिका में हुआ था लेकिन अब वह बेंगलुरु में रहते है.
इसके अलावा पाकिस्तानी गायिका उरूज आफ़ताब को ‘बेस्ट ग्लोबल परफॉमेंस’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है. इसके साथ ही वह ग्रैमी जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं.
उरूज को ये अवॉर्ड उनके गाने ‘मोहब्बत’ के लिए दिया गया है.
-एजेंसियां
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025