govardhan mount

गिरिराज महाराज की शिला ऑनलाइन बेचने का विज्ञापन

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura, Uttar Pradesh, India. गिरिराज महाराज की शिलाओं की बिक्री के लिए ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया गया है। यह मुद्दा अब विवाद में तब्दील होता जा रहा है। ऑनलाइन शिला बेचे जाने का विज्ञापन जारी होने के बाद ब्रज के साधु संत इस प्रक्रिया के विरोध में आ गए हैं।


सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन ने एक बार फिर करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने का कार्य किया है। संत एवं ब्रजवासियों ने गोवर्धन थाने पहुंच कर कंपनी के विरुद्ध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। ब्रजवासियों ने बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही कंपनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


रविवार सुबह स्थानीय व राजनीतिक लोग गोवर्धन थाने पहुंच गए। ऑनलाइन गिरिराज महाराज शिलाओं को बेचने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत की। लोगों ने थाने के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए इंडिया मार्ट कम्पनी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की ।

श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई और कडा विरोध दर्ज कराया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गिरिराज महाराज की ऑनलाइन शिला बेचे जाने की प्रक्रिया का वह पुरजोर विरोध करेंगे और ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। ब्रज के प्रमुख संत राजाबाबा ने कहा कि गिरिराज महाराज की ऑनलाइन शिलाएं नहीं बेचने देंगे। पंडित अमित भारद्वाज ने कहा कि यह बर्दाश्त किए जाने योग्य कृत्य नहीं हैं। यह सनातन धर्म का अपमान है। भागवत कथा आयोजन समिति की बैठक गिरिराज महाराज मंदिर डीग गेट पर हुई, जिसमें युवा ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।