रियल एस्टेट दिग्गज हीरानंदानी समूह के लगभग दो दर्जन परिसरों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की मुंबई जांच शाखा ने संदिग्ध कर चोरी को लेकर हीरानंदानी समूह के मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई स्थित करीब 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी मुंबई स्थित रियल एस्टेट प्रमुख की विदेशी संपत्ति और एक ट्रस्ट में अघोषित निवेश की जांच कर रही है। फिलहाल यह रेड जारी है।
दरअसल, आयकर विभाग की कई टीमों ने मंगलवार सुबह हीरानंदानी ग्रुप के कुल 24 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। इन ठिकानों में हीरानंदानी समूह से जुड़े लोगों के घर और दफ्तर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी हीरानंदानी भाइयों और फाउंडर के घरों पर भी हो रही है। सूत्रों ने बताया की छापेमारी जहां चल रही है उनमें निरंजन हीरानंदानी और सुरेंद्र हीरानंदानी के घर भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक छापेमारी में हीरानंदानी समूह के विदेशी ऐसेट्स को लेकर भी जांच चल रही है। निरंजन और सुरेंद्र हीरानंदानी पर आरोप है कि उन्होंने विदेश में स्थित एक ट्रस्ट में निवेश की जानकारी छुपाई है। फिलहाल पूरे मामले पर हीरानंदानी समूह के प्रवक्ता ने छापेमारी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि यह छापा अगले दिन तक जारी रह सकता है।
आयकर अधिकारियों ने मुंबई में समूह के बिक्री कार्यालय की भी तलाशी ली। तलाशी दलों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान भी थे। फिलहाल केंद्रीय एजेंसी ने चल रही कार्रवाई के ब्योरे का अभी खुलासा नहीं किया है क्योंकि विभाग के अधिकारी रियल एस्टेट समूह की वित्तीय खातों की जांच कर रहे हैं। एक आयकर अधिकारी ने कहा कि छापेमारी बुधवार को भी जारी रहने की संभावना है।
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025