बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां सलमान ने अमेरिकी अभिनेता जॉन ट्रैवोल्टा से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें दोनों एक दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि सलमान खान खुद का परिचय हॉलीवुड स्टार को देते दिख रहे हैं। यही वजह है कि इंटरनेट जगत पर तेजी से ये वीडियो वायरल हो रहा है।
देश में भला सलमान खान को कौन नहीं जानता है, लेकिन एक वाक्या ऐसा हुआ है जहां सलमान खान को अपना परिचय देना पड़ा। जी हां, रियाद में आयोजित कार्यक्रम में सलमान खान को अपना इंट्रोडक्शन अमेरिकन एक्टर जॉन ट्रैवोल्टा को देते दिख रहे हैं। वह हॉलीवुड स्टार के पास जाते हैं और सलमान खान कहते हैं कि मैं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करता हूं, मेरा नाम सलमान खान है। सलमान खान के इस काइंड नेचर की सोशल मीडिया पर फैंस तारीफ कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम से कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं जिसमें सलमान खान हॉलीवुड स्टार के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। बताया ये भी जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सलमान खान को पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
पिछले साल दिसंबर में सलमान खान दुबई में दबंग टूर के लिए भी पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ शिल्पा शेट्टी, सई मांजरेकर, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर, कमाल खान, गुरु रंधावा और आयुष शर्मा समेत कई स्टार्स रियाद में नजर आए थे।
कौन हैं जॉन ट्रैवोल्टा
जॉन ट्रैवोल्टा हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं। जिन्होंने ‘ग्रीस’, ‘प्लप फिक्शन’, ‘स्टरडे नाइट फीवर’, ‘हेयर स्पे ‘जैसी ढेर सारी फिल्मों में काम किया है।
-एजेंसियां
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025