Chandigarh (Capital of Punjab)। पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा Indo-Pak border पर सीमा सुरक्षा बल , Border Security Force (बीएसएफ) की कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए हैं। इनके आतंकवादी Terrorist या नशा तस्कर Drug smuggler होने का संदेह है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। छानबीन जारी है। बीएसएफ पूरे इलाके में खोजबीन अभियान चला रही है। मुठभेड़ तरनतारन Tan taran जिले में पाकिस्तान सीमा Pakistan border पर हुई।
सुबह की घटना
बीएसएफ और पाकिस्तानियों के बीच मुठभेड़ तरनतारन जिले में ढल पोस्ट के पास हुई। खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की 103 बटालियन ने शुक्रवार देर रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जवान रोज की तरह गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें ढल के सरहदी गांव के पास पाकिस्तान की तरफ से कुछ लोग भारतीय सीमा में दाखिल होते नजर आए। उसके बाद जवान अलर्ट हो गए।
दोनों ओर से फायरिंग
संदिग्ध गतिविध दिखने पर बीएसएफ ने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांच घुसपैठिए मारे गए। उनके आतंकी या ड्रग तस्कर होने का शक है। घटना सुबह पौने पांच बजे की है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
लाहौर के नजदीक हुई मुठभेड़
पांचों घुसपैठियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से एक राइफल और बैग मिला है। फिरोजपुर स्थित बीएसएफ के शिविर कार्यालय से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ढल इलाका तरनतारन जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर है। इस इलाके में पहले भी घुसपैठ और ड्रग तस्करी की कोशिशें होती रही हैं। चार महीने पहले स्मैक पकड़ी गई थी। यहां से पाकिस्तान का लाहौर निकट है।
हो रही नशा तस्करी
बीएसएफ के गुरदासपुर सेक्टर में बीओपी चंदू वडाला के पास 89 बटालियन के जवानों और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने कुछ दिन पहले 5 किलो हेरोइन बरामद की थी। पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन मंगवाने वाले एक युवक सुखविंदर सिंह काका को भी गिरफ्तार किया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मारे गए पाकिस्तानी नशा तस्कर हो सकते हैं।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025