आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिरोजाबाद के रहने वाले 78 साल के रिटायर कर्मचारी के रीढ़ की हडडी में समस्या होने पर ट्रामा सेंटर से सिकंदरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। सांस लेने में परेशानी होने पर मरीज की निजी लैब से जांच कराई गई। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
इमरजेंसी में भर्ती इस मरीज को एक साथ कई समस्याएं थी, एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के अनुसार, सांस लेने में परेशानी के साथ ही किडनी और दिमाग की नस में ब्लाकेज थी। गंभीर हालत में मरीज आया था, इमरजेंसी में आइसोलेशन वार्ड में मरीज को रखा गया। सुबह आरटीपीसीआर की जांच के लिए सैंपल लेने थे, इससे पहले ही मरीज की सुबह 6.30 बजे मौत हो गई।
कई दिन तक हल्के बुखार के साथ सिर दर्द और खराश देश में कोरोना के नए मरीज मिलने लगे हैं। नए वैरिएंट से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। हालांकि नए वैरिएंट में मामूली लक्षण आ रहे हैं। हल्का बुखार जो कि लंबे समय तक चल रहा है। सिर दर्द के साथ ही गले में खराश की समस्या हो रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग की वायरोलॉजी लैब में कोरोना संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। मामूली लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया जाएगा, जबकि गंभीर मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025