Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96 वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से किसानों को किये गये सम्बोधन को जिला मुख्यालय से ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर तक सुनवाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई। बाकायदा पांडाल लगा कर स्क्रीन और एलईडी लगाई गयीं। हालांकि इस दौरान जगह-जगह किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन का पुरजोर विरोध किया। कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुए किसानों ने नारेबाजी कर लोगों को प्रधानमंत्री का संबोधन नहीं सुनने दिया। किसान नेता रामबाबू कटैलिया के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान यमुना एक्सप्रेसवे के बाजना कट पर एकत्रित हो गए और वहां जाम लगा दिया।
जैसे ही प्रधानमंत्री ने संबोधन शुरू किया किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी
किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। पुलिस किसानों को समझाती रही।
वहीं बल्देव में भरतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के संबोधन का किसानों ने पुरजोर विरोध किया। इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा विधायक पूरन प्रकाश और एसडीएम महावन भी मौजूद रहे।
जैसे ही प्रधानमंत्री ने संबोधन शुरू किया किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी। ब्लाक पर दोनों ही कार्यक्रम पूर्व निर्धारित थे। प्रधानमंत्री के संबोधन को किसानों को सुनाने के लिए प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी की ओर से समुचित व्यवस्था की गई थी। भाजपा कार्यकर्ता निर्धारित समय पर पंडाल में पहुंच गये।
राजकुमार तौमर के नेतृत्व में नारेबाजी कर रहे किसानों को विधायक और एसडीएम ने भरसक समझाने का प्रयास किया। पुलिस बल पहले से ही किसानों के विरोध से निपटने के लिए तैनात था। पुलिस ने किसानों को नारेबाजी करने से रोकने की कोशिश की तो किसान ब्लाक कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गये और जिनती देर प्रधानमंत्री का संबोधन किसानों के नाम चला किसान नारेबाजी करते रहे।
किसानों की मौजूदगी नहीं हो पाना चर्चा का विषय बना हुआ है
प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनवाने के लिए इंतजाम तो पूरे किये गये थे पंडालों में किसानों की गौर मौजूदगी बनी चर्चाअधिकांश पंडालों में भाजपा नेता और अधिकारी तथा सरकारी कर्मचारी ही मौजूद रहे। किसानों की मौजूदगी नहीं हो पाना चर्चा का विषय बना हुआ है। राया में इस दौरान नोडल अधिकारी एडीओ उदयवीर सिंह, बिकास खण्ड अधिकारी आलोक रंजन, एडीओ पंचायत श्यामसुंदर सारस्वत, सहकारी बैंक प्रबंधक अर्जुन सिंह, सचिव ममता चौधरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश शर्मा, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष राकेश बंसल, रामप्रकाश शर्मा, सहित सेंकडो की संख्या में किसान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
- Marengo CIMS Hospital Performs Gujarat’s First Robotic Decortication Surgery - April 18, 2025
- Agra News: विश्व मैत्री मंच की काव्य चौपाल में हुई साहित्य और संवेदना की गंगा प्रवाहित - April 18, 2025
- Agra News: अछनेरा थाने पर गायब नाबालिग लड़की को लेकर हंगामा, पुलिस पर महिला सभासद सहित महिलाओं को पीटने का आरोप - April 18, 2025